वन पंचायत अध्यक्ष व साथियों ने की जीवो के लिए पानी की व्यवस्था
डोईवाला
हमने अब यह ठाना है जीवो को बचाना है ।
जंतुओं की करोगे जब रक्षा तभी होगी पर्यावरण की सुरक्षा।
महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर वन्यजीवों के लिए कि राजाजी पार्क में पानी की व्यवस्था वन पंचायत अध्यक्ष मंगल सिंह रौथाण और क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र तडीयाल द्वारा महाशिवरात्रि पर अनोखी पहल की गई राजेंद्र तडीयाल ने कहा की गर्मियों का सीजन आते ही वन्य जीव पानी के लिए परेशान होते हैं इसलिए हम लोग वाटर हॉल में टैंकरों से पानी की व्यवस्था कर रहे हैं वन अध्यक्ष रौथाण ने कहा कि महाशिवरात्रि पर इससे बड़ा पुण्य कुछ और नहीं हो सकता क्योंकि गर्मियों के सीजन के चलते कई वन्यजीव बिना पानी के हताहत हो जाते हैं इसलिए हमारी मुहिम है के हम वाटरहाॅल में पानी की व्यवस्था करते रहे ताकि वन्यजीवों को नियत स्थान पर पानी मिलता रहे ताकि वन्यजीव वनों में ही रहे ग्रामीण क्षेत्रों का रुख ना करें और पर्यावरण संतुलन बना रहे वन विभाग ने इस पहल की स्वागत किया इस अवसर पर फॉरेस्टर पृथ्वी सिंह नेगी वन दरोगा प्रभु दयाल नौटियाल महिपाल सिंह रावत वन कर्मिक दिनेश रौथान रामसिंह आदि मौजूद रहे