देहरादून। पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों और मतदाताओं का इंतजार अब खत्म होने वाला है। 12 जिलों में दो चरणों में कराए गए मतदान के बाद कल सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। शाम तक नतीजे सामने आ जाएंगे। प्रशासन ने विकासखंड स्तर पर मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
लंबे इंतजार के बाद ‘छोटी सरकार’ के लिए हुए इस चुनाव को लेकर प्रत्याशियों और मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह है। 10 जिलों के 89 विकासखंडों में कल होने वाली मतगणना के लिए 9 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इस बार निर्विरोध चुने गए प्रत्याशियों के अलावा कुल 32,582 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जिनके भाग्य का फैसला कल होने वाला है।
मतगणना स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और वहां सख्त नियम लागू रहेंगे। मतगणना केंद्रों में प्रत्याशियों या उनके समर्थकों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। केवल मतगणना अधिकारी और कर्मचारी ही वहां रह सकेंगे। चुनाव अधिकारियों द्वारा विजयी प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
इस बीच दो जिलों के दो मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी की शिकायत के बाद आज पुनः मतदान कराया जा रहा है। अल्मोड़ा की एक सीट और उधम सिंह नगर की एक सीट पर हो रहे इस पुनर्मतदान में दोपहर 3 बजे तक उधम सिंह नगर में 50 प्रतिशत और अल्मोड़ा में 45 प्रतिशत मतदान की खबर है।