ऑपरेशन कालनेमि: 15 बहरूपिये बाबा गिरफ्तार

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने शनिवार सुबह बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन कालनेमि के तहत 15 बहरूपिये बाबाओं को हिरासत में लिया। ये सभी आरोपी तंत्र-मंत्र, जादू-टोना और चमत्कार दिखाने के नाम पर स्थानीय लोगों और बाहर से आने वाले यात्रियों को आकर्षित कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार, ज्वालापुर पुलिस टीम की चेकिंग के दौरान कई ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया गया जो बाबा या फकीर का भेष धारण कर भीड़ जुटा रहे थे। ये लोग तंत्र-मंत्र और जादुई करतब दिखाकर लोगों को भ्रमित कर रहे थे। उनकी हरकतों से क्षेत्र में अनावश्यक भीड़भाड़ होने लगी थी और स्थानीय निवासियों तथा यात्रियों में उत्तेजना और आक्रोश फैलने की आशंका बढ़ रही थी।

शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस टीम ने सेक्टर–2 और पुल जटवाड़ा क्षेत्र में अभियान चलाकर सभी 15 व्यक्तियों को धारा 172(2) के तहत हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि सभी के खिलाफ अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिरासत में लिए गए बहरूपियों के नाम

  1. सेठू पुत्र ओमप्रकाश

  2. सनी पुत्र मेवानाथ

  3. पाम्वा पुत्र चरणनाथ

  4. पिंटू पुत्र महाजन — निवासी ग्राम सराय, कोतवाली ज्वालापुर

  5. राम भजन शर्मा पुत्र स्व. जवाहरलाल शर्मा — निवासी लखीमपुर खीरी, हाल निवासी दूधियावाला घाट नं.1

  6. पंकज कुमार कश्यप पुत्र पृथ्वी — निवासी तुसियाना बिसरख दादरी, गौतम बुद्ध नगर; हाल निवासी चण्डीघाट

  7. जसवंत लोधी पुत्र चंद्रिका — निवासी बलदेवपुर चकरा, हाल निवासी मोतीचूर

  8. रवि महाराज पुत्र मास्टर नाथू सिंह — निवासी किरतपुर बिजनौर, हाल निवासी ऋषिकेश

  9. राम विलास पुत्र दल्ला — निवासी पीतपुर, सीतापुर; हाल निवासी भूपतवाला

  10. सदानंद पुत्र रामफल — निवासी बिहार, हाल निवासी मोतीचूर

  11. शिबू दास पुत्र हरि किशोर गिरी — निवासी झारखंड, हाल निवासी सतीघाट

  12. राम गोपाल पुत्र डोरेलाल — निवासी अलीगढ़, हाल निवासी शंकराचार्य चौक

  13. सईद पुत्र शमशेर — निवासी मिश्रीपुर शाहजहांपुर, हाल निवासी पिरान कलियर

  14. हसीन अली पुत्र कटेशर — निवासी मुर्तजानगर उन्नाव, हाल निवासी पिरान कलियर

  15. रघुनंदन कुमार पुत्र मनीलाल — निवासी छत्तीसगढ़, हाल निवासी भूपतवाला

पुलिस का कहना है कि ऐसे भेषधारी लोगों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और शहर में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html