मकर संक्रांति पर खटीमा को विकास की सौगात, मुख्यमंत्री ने ₹33 करोड़ 36 लाख के 9 कार्यों का किया लोकार्पण व शिलान्यास

खटीमा। मकर संक्रांति और घुघुतिया पर्व के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा क्षेत्र को बड़ी विकास सौगात दी। मुख्यमंत्री ने कुल ₹33 करोड़ 36 लाख की लागत से 9 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इन कार्यों में यातायात, पेयजल, स्वच्छता, आवास, शिक्षा और बुनियादी ढांचे से जुड़े महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने जिला विकास प्राधिकरण द्वारा ₹11 करोड़ 27 लाख 50 हजार की लागत से नवनिर्मित हाईटेक महाराणा प्रताप बस स्टेशन का लोकार्पण किया। इसके साथ ही नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 और 8 में ₹48.45 लाख की लागत से निर्मित पेयजल नलकूप, ओवरहेड टैंक एवं पाइपलाइन कार्यों का उद्घाटन किया।

राजस्व भवन, नाला निर्माण और हैंडपंप योजना का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र नानकमत्ता के अंतर्गत

  • ₹490.21 लाख की लागत से राजस्व निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक के आवासीय भवनों,

  • ₹359.91 लाख की लागत से उपनिरीक्षकों के कार्यालय भवनों,

  • खटीमा के ग्राम मझोला में झील से पॉलिगंज की ओर ₹225.62 लाख की लागत से नाला निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।

इसके साथ ही खटीमा क्षेत्र में ₹499.65 लाख की लागत से 300 हैंडपंप स्थापना कार्य भी लोकार्पित किए गए, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या का समाधान होगा।

नए विकास कार्यों का शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने

  • ₹29.65 लाख की लागत से खटीमा के नवनिर्मित बस अड्डे में महाराणा प्रताप द्वार निर्माण,

  • ₹24.50 लाख की लागत से हाईटेक शौचालय निर्माण,

  • ₹95 लाख की लागत से थारू इंटर कॉलेज खटीमा के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र में

  • बालाजी मंदिर सौंदर्यीकरण,

  • ब्रह्मदेव मंदिर लोहिया पुल खटीमा के सौंदर्यीकरण व पुनर्निर्माण,

  • देवभूमि धर्मशाला में कक्ष, हॉल एवं सौंदर्यीकरण,

  • सोनूखरी–किशनपुर–बरकीडांडी–कैथुला–टुकड़ी मार्ग के हॉटमिक्स सड़क निर्माण की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री बोले – खटीमा मेरे लिए विशेष

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिन उनके लिए अत्यंत विशेष है, क्योंकि खटीमा से विधायक रहते हुए उन्होंने इस बस स्टैंड की स्थापना के लिए प्रयास किए थे। उन्होंने कहा कि उस समय यह कार्य पूरा नहीं हो पाया, लेकिन आज प्रदेश के मुख्य सेवक के रूप में इसका उद्घाटन करना उनके लिए गर्व का विषय है।

उन्होंने बताया कि हाल ही में जनजाति गौरव दिवस पर खटीमा बस स्टैंड का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर रखने की घोषणा की गई थी और आज उसी क्रम में महाराणा प्रताप द्वार के निर्माण का शिलान्यास किया गया है।

27 हजार युवाओं को मिली नौकरी, नकल माफिया पर कड़ा प्रहार

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने भर्ती प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाने के लिए देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया। इसके परिणामस्वरूप पिछले साढ़े चार वर्षों में लगभग 27 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है।
उन्होंने बताया कि अब तक 100 से अधिक नकल माफियाओं को जेल भेजा गया है, जिन्होंने पूर्व में नकल को उद्योग बना दिया था।

संस्कृति और अस्मिता से समझौता नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और इसकी संस्कृति, अस्मिता व सम्मान के साथ किसी भी प्रकार का षड्यंत्र बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार ने समानता और न्याय सुनिश्चित करने के लिए देश में सबसे पहले समान नागरिक संहिता (UCC) लागू की है।
उन्होंने विश्वास जताया कि खटीमा की जनता सरकार के “विकल्प रहित संकल्प”—उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने—में निरंतर सहयोग देती रहेगी।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html