गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड के NSS स्वयंसेवकों ने बढ़ाया गौरव, राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट कर पाया आशीर्वाद
देहरादून, 29 जुलाई 2025 — नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड 2024 एवं 2025 में उत्तराखंड राज्य के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। आज इन प्रतिभाशाली स्वयंसेवकों ने राजभवन देहरादून पहुंचकर माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) से शिष्टाचार भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
राज्यपाल महोदय ने इस अवसर पर सभी NSS स्वयंसेवकों को सम्मानित किया और उनके सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि “राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में राष्ट्रभक्ति, सामाजिक समर्पण एवं नेतृत्व क्षमता को विकसित करने का प्रभावी माध्यम है। NSS के कार्यों से समाज को नई दिशा मिलती है, और इसे जन-जन तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है।”
इस कार्यक्रम में प्रमुख सचिव, युवा कल्याण श्री अमित सिन्हा, क्षेत्रीय निदेशक श्री समरदीप सक्सेना, राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. सुनैना रावत, युवा अधिकारी श्री राजेश तिवारी तथा डॉ. नवीन सिंघल भी उपस्थित रहे।
राज्यपाल से भेंट कर लौटे NSS स्वयंसेवकों में उत्साह एवं गर्व की झलक साफ दिखाई दी। इस अवसर ने न केवल उनके कार्यों को राज्य स्तर पर मान्यता दिलाई, बल्कि आगामी वर्षों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी प्रदान किया।
उत्तराखंड का युवा शक्ति देश निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रही है और इस प्रकार की उपलब्धियाँ भविष्य की सामाजिक जागरूकता एवं सकारात्मक बदलाव के संकेत हैं