नेपाल को मिली पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री, सुशीला कार्की ने संभाली कमान

नई दिल्ली/काठमांडू। नेपाल में लंबे समय से चली आ रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच शुक्रवार देर शाम देश को नई अंतरिम प्रधानमंत्री मिल गई हैं। नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की ने राष्ट्रपति भवन में शपथ लेकर इतिहास रच दिया। वह नेपाल की अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने वाली पहली महिला प्रधानमंत्री बन गई हैं।

73 वर्ष की आयु में मिली बड़ी जिम्मेदारी

73 वर्षीय सुशीला कार्की को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने औपचारिक रूप से अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया और शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति पौडेल, उपराष्ट्रपति राम सहाय यादव, प्रधान न्यायाधीश प्रकाश मान सिंह रावत सहित वरिष्ठ गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ओली के इस्तीफे के बाद बनी परिस्थितियां

यह राजनीतिक बदलाव तब आया जब पूर्व प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली को कथित भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया प्रतिबंधों के खिलाफ भड़के युवाओं के हिंसक प्रदर्शनों के दबाव में मंगलवार को पद छोड़ना पड़ा। ओली के इस्तीफे के बाद नेपाल राजनीतिक अनिश्चितता में था।

युवाओं का गुस्सा और सरकार की चुनौती

पिछले रविवार से नेपाल की सड़कों पर ‘जेन जेड’ यानी युवा वर्ग के बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन जारी हैं। युवाओं का आरोप है कि ओली सरकार ने भ्रष्टाचार पर रोक लगाने में नाकामी दिखाई और सोशल मीडिया पर पाबंदियां लगाकर अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला किया। यही वजह रही कि आंदोलन ने तेज़ी से हिंसक रूप ले लिया।

छह महीने में चुनाव कराने की जिम्मेदारी

राष्ट्रपति पौडेल ने नई अंतरिम सरकार को छह महीने के भीतर नए संसदीय चुनाव कराने का दायित्व सौंपा है। इस दौरान सुशीला कार्की को देश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और स्थिरता बहाल करने की बड़ी चुनौती से जूझना होगा।

राजनीति में ऐतिहासिक पड़ाव

सुशीला कार्की पहले भी इतिहास रच चुकी हैं। वह नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रह चुकी हैं और अब अंतरिम प्रधानमंत्री पद संभालकर उन्होंने देश की राजनीति में एक और मील का पत्थर स्थापित कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html