नैनीताल विंटर कार्निवल: टेलिस्कोप से चांद का दीदार

उत्तराखण्ड के नैनीताल में शीतकालीन पर्यटन को गति देने के उद्देश्य से आयोजित विंटर कार्निवल का समापन रोमांच और सांस्कृतिक उत्साह के बीच हुआ। कार्निवल की विशेष आकर्षण रहा एस्ट्रो टूरिज्म जागरूकता कार्यक्रम, जिसमें पहली बार पर्यटकों को टेलिस्कोप के माध्यम से चांद और तारों को नजदीक से देखने का अवसर मिला। इस अनोखे अनुभव को साझा करने के लिए एक सौ से अधिक लोग उत्साहपूर्वक पहुँचे और अंतरिक्ष अवलोकन का आनंद उठाया।

कार्निवल 22 दिसंबर से शुरू होकर आज स्नो व्यू चुंगी से कैंचीधाम तक ट्रैक के आयोजन के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम स्थल फ्लैट्स मैदान में स्टार नाइट आयोजित की गई, जिसमें परमिश वर्मा, बी प्राक, चारु सेमवाल, पवनदीप राजन, पंकज जीना, हिमनाद बैंड और पांडवाज़ ग्रुप ने अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को संगीतमय बना दिया। दर्शकों ने देर रात तक संगीत के साथ जश्न का आनंद लिया।

पहली बार मिला एस्ट्रो टूरिज्म को मंच

विंटर कार्निवल में एस्ट्रो टूरिज्म को पहली बार शामिल किया गया। मल्लीताल के बेंड स्टैंड पर KOSMIKAI (कॉस्मिकाई) द्वारा लगाए गए टेलिस्कोप की मदद से पर्यटकों ने निशुल्क स्टार गेज़िंग (अंतरिक्ष दर्शन) का अनुभव किया। इसमें चांद की सतह, क्रेटर्स और चमकते तारों को बेहद करीब से देखने का अवसर मिला, जिसे लोग अभिभूत होकर निहारते रहे।

कार्यक्रम के दौरान चंद्रयान-3 मिशन, शिव शक्ति प्वाइंट, अर्थ शाइन, ब्रह्मांड दर्शन, और अंतरिक्ष से जुड़ी अन्य दिलचस्प जानकारियां भी आम लोगों को सरल भाषा में समझाई गईं। एस्ट्रो फोटोग्राफर प्रमोद सिंह खाती ने बताया कि नैनीताल और उत्तराखण्ड में एस्ट्रो टूरिज्म की अपार संभावनाएँ हैं और यह आने वाले समय में पर्यटन को नई पहचान दे सकता है।

संस्कृति, रोमांच और पर्यटन सब एक साथ

कार्निवल में साथ ही—

  • फूड फेस्टिवल

  • शिल्पकार दीर्घा

  • फ्री आर्टिफिशियल रॉक क्लाइम्बिंग

  • विंटर लाइन फोटोग्राफी

  • नुक्कड़ नाटक

  • ऐपण प्रतियोगिता

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html