नैनीताल पुलिस का तड़के मेगा ऑपरेशन: 1300 से ज्यादा लोगों की जांच, 5 संदिग्ध गिरफ्तार

नैनीताल। जनपद में कानून-व्यवस्था को और सख्त बनाने तथा आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नैनीताल पुलिस ने तड़के एक व्यापक और आकस्मिक ऑपरेशन चेकिंग अभियान चलाया। यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय, देहरादून से मिले दिशा-निर्देशों के तहत एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के नेतृत्व में की गई।

अभियान की कमान पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा और पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल ने संभाली। नैनीताल और हल्द्वानी सर्किल के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष पुलिस टीमें गठित की गईं, जिन्होंने बस अड्डों, बैरियरों, राष्ट्रीय राजमार्गों, लिंक मार्गों, संवेदनशील स्थलों तथा अंतरराज्यीय और अंतर्जनपदीय सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।

अपराध और तस्करी पर रहा विशेष फोकस

चेकिंग के दौरान पुलिस टीमों ने संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहन तलाशी ली। अभियान का मुख्य उद्देश्य मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध हथियारों, प्रतिबंधित वस्तुओं तथा अन्य आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाना रहा। सभी पुलिस उपाधीक्षक और थाना प्रभारी स्वयं मौके पर मौजूद रहकर कार्रवाई की निगरानी करते रहे।

अभियान के दौरान यह रही कार्रवाई

प्रातःकालीन इस ताबड़तोड़ अभियान में पुलिस ने बड़े स्तर पर जांच-पड़ताल की:

  • 1302 व्यक्तियों की जांच

  • 574 वाहनों की चेकिंग

  • संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार

  • 11 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई

  • 35 वाहनों के चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत

पुलिस ने जनता से मांगा सहयोग

नैनीताल पुलिस ने कहा कि जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे आकस्मिक चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेंगे। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि चेकिंग के दौरान सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना, पुलिस कंट्रोल रूम या डायल 112 पर दें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html