नैनीताल : खन्स्यु में गुलदार का फिर हमला: चारा लेने गई महिला की मौत, ग्रामीणों में दहशत; वन विभाग कॉम्बिंग अभियान में जुटा
खन्स्यु में गुलदार का फिर हमला: चारा लेने गई महिला की मौत, ग्रामीणों में दहशत; वन विभाग कॉम्बिंग अभियान में जुटा
नैनीताल।
उत्तराखण्ड के नैनीताल जनपद में मानव–वन्यजीव संघर्ष की घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। खन्स्यु क्षेत्र में गुलदार के हमले में एक और महिला की मौत हो गई है। बुधवार सुबह चारा और लकड़ी लेने जंगल गई महिलाओं में से एक महिला वापस नहीं लौटी। काफी देर तक घर न पहुंचने पर जब ग्रामीणों ने खोजबीन की तो जंगल में महिला के क्षत-विक्षत अवशेष मिले, जिसके बाद गुलदार के हमले की पुष्टि हुई। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।
चारा लेने गई थीं महिलाएं, एक की नहीं मिली लौटकर ख़बर
घटना नैनीताल के खन्स्यु क्षेत्र के चमोली गांव के निकट जंगल की है। जानकारी के अनुसार, गांव की कुछ महिलाएं रोज की तरह सुबह मवेशियों के चारे और ईंधन के लिए सूखी लकड़ी लेने जंगल गई थीं। सभी महिलाएं वापस लौट आईं, लेकिन एक महिला के घर न पहुंचने पर परिजन और ग्रामीण चिंतित हो गए। परिजनों व स्थानीय लोगों ने तलाश शुरू की तो कुछ दूरी पर जंगल में महिला के अवशेष बरामद हुए।
“गुलदार सक्रिय है, पिंजरा लगाने की तैयारी” – वन विभाग
घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची। रेंज ऑफिसर नितिन पंत ने घटनास्थल का निरीक्षण कर गुलदार के हमले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि इलाके में गुलदार की गतिविधियाँ बढ़ी हुई हैं जिसके चलते ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
वन विभाग की एस.डी.ओ. ममता चंद ने कहा:
“चेतावनी और बार-बार जानकारी देने के बावजूद लोग घने जंगल में अकेले घांस और लकड़ी लेने चले जाते हैं। विभाग लगातार निगरानी कर रहा है और गुलदार को चिन्हित कर पिंजरा लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इलाके में कॉम्बिंग अभियान जारी है।”