नैनीताल – जेल से जमानत पर आया पति बना हैवान, पत्नी की ईंट मारकर हत्या

नैनीताल: दुष्कर्म मामले में जेल से जमानत पर छूटकर आए एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। हत्या का कारण — पत्नी पर चरित्र को लेकर शक बताया जा रहा है। घटना बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के 13 बीघा इलाके की है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी इंतजार को अपनी पत्नी शाहीन पर अवैध संबंधों का शक था। गुरुवार दोपहर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो कुछ ही देर में हिंसक झगड़े में बदल गई। गुस्से में इंतजार ने घर के बाहर रखी भारी ईंट से पत्नी के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए। शाहीन गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गई।

महिला की चीखें सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर बनभूलपुरा थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घायल शाहीन को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे निजी अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी इंतजार पहले भी बलात्कार के एक मामले में जेल जा चुका था और हाल ही में जमानत पर बाहर आया था। जेल से छूटने के बाद से ही वह पत्नी पर शक करता था, और उसी शक ने इस निर्मम हत्या की वारदात को जन्म दिया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.