मसूरी-देहरादून मार्ग पर कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत
मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल झड़ीपानी मार्ग पर एक भीषण कार हादसा हुआ, जिसमें 42 वर्षीय नीरज सिंह की मौत हो गई। दुर्घटना में नीरज सिंह की कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे दूसरे बैंड पर गिर गई। हादसे के बाद नीरज सिंह को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए मसूरी के उप जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ओवरस्पीडिंग के कारण हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कार रेनॉल्ट ट्रैबर थी (संख्या UK 07D 8051), और यह कार टिहरी गढ़वाल जिले के जौनपुर विकासखंड के थत्यूर क्षेत्र से देहरादून की ओर आ रही थी। प्रारंभिक जांच में ओवर स्पीड को हादसे का कारण माना जा रहा है। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
परिजनों को सूचित किया गया
घायल नीरज सिंह की इलाज के दौरान मौत की सूचना उनके परिवार को दी गई। पुलिस इस हादसे में और अधिक जानकारी जुटाने के लिए जांच जारी रखे हुए है।