देहरादून में मातृत्व हुआ कलंकित: सौतेली मां ने चार साल के मासूम विवान की जान ली, कबूली दिल दहला देने वाली सच्चाई

देहरादून: देवभूमि देहरादून से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। डोईवाला क्षेत्र में एक सौतेली मां ने गुस्से में आकर अपने चार साल के मासूम बेटे की जान ले ली। आरोपी महिला प्रिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। प्रिया ने स्वीकार किया कि उसने बच्चे को गुस्से में जोर से धक्का दिया था, जिससे उसका सिर फर्श पर लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना का दर्दनाक सिलसिला

घटना 27 अक्तूबर की बताई जा रही है। डोईवाला के बुल्लावाला क्षेत्र में रहने वाले राहुल कुमार का चार वर्षीय बेटा विवान घर में गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। परिजन उसे तत्काल जौलीग्रांट अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने विवान को मृत घोषित कर दिया।

उस वक्त राहुल अपनी ड्यूटी पर थे, जब पत्नी प्रिया ने उन्हें फोन कर बताया कि विवान घर में गिर गया है। हालांकि, मामले की गंभीरता और बच्चे के सिर पर लगी चोटों ने पुलिस को संदेह में डाल दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया, जिसमें ब्रेन हेमरेज से मौत की पुष्टि हुई।

पिता का संदेह निकला सच

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विवान के पिता राहुल ने 2 नवंबर को अपनी पत्नी प्रिया के खिलाफ डोईवाला थाने में तहरीर दी। राहुल ने बताया कि उनकी पहली पत्नी अन्नू की वर्ष 2022 में कैंसर से मृत्यु हो गई थी। उसी वर्ष उन्होंने विवान की परवरिश के लिए प्रिया से दूसरी शादी की।

शादी के शुरुआती कुछ महीने सामान्य रहे, लेकिन धीरे-धीरे प्रिया का रवैया बदलने लगा। वह विवान से चिढ़ने लगी थी और अक्सर छोटी-छोटी बातों पर उसे मारती-डांटती थी। राहुल ने कई बार उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रिया के स्वभाव में कोई बदलाव नहीं आया। राहुल को यह डर सताने लगा था कि एक दिन यह गुस्सा किसी बड़े हादसे में बदल सकता है — और आखिरकार वही हुआ।

सौतेली मां ने पुलिस के सामने कबूला जुर्म

रविवार को डोईवाला पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी प्रिया को आंबेडकर कॉलोनी, बड़ोवाला से गिरफ्तार किया। शुरुआत में प्रिया ने बयान दिया कि विवान शौचालय में फिसलकर गिर गया था, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गई। पुलिस के अनुसार, प्रिया ने कबूल किया कि उस दिन विवान किसी बात पर उसे परेशान कर रहा था। गुस्से में उसने उसे जोर से धक्का दिया, जिससे विवान का सिर फर्श पर जा लगा। विवान बेहोश होकर गिर पड़ा और थोड़ी ही देर में उसने दम तोड़ दिया।

न्यायिक अभिरक्षा में आरोपी, चार्जशीट जल्द

डोईवाला कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी प्रिया को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आरोपी के कबूलनामे के आधार पर पुलिस ने मामला गंभीर अपराध (धारा 302 IPC) के तहत दर्ज किया है।

पुलिस का कहना है कि अदालत से अनुमति मिलने के बाद चार्जशीट दाखिल की जाएगी और आगे की न्यायिक कार्रवाई शुरू होगी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या यह घटना पूर्व नियोजित थी या गुस्से में हुई एक घातक चूक।

मासूम विवान की मौत से इलाके में मातम

चार वर्षीय विवान की दर्दनाक मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चे की मासूमियत को देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता था कि वह अपने ही घर में इतनी निर्मम मौत मरेगा। लोग यह सवाल कर रहे हैं कि आखिर कैसे कोई महिला, जो एक मां कहलाती है, इतनी निर्दयी हो सकती है।

  1. देहरादून में सौतेली मां बनी जल्लाद, चार साल के मासूम की जान ली

  2. “गुस्से में धक्का दिया था…” — प्रिया का कबूलनामा झकझोर देने वाला

  3. ममता का खून: विवान की मौत ने रुला दिया देहरादून को

  4. पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला राज, मां ने ही छीन ली मासूम की सांसें

Leave A Reply

Your email address will not be published.

cb6