हरिद्वार, उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ एक बेटे ने महज़ पिता की डांट-फटकार से नाराज़ होकर उन्हें गोली मार दी। यह दिल दहला देने वाली वारदात खानपुर थाना क्षेत्र के हस्तमौली गांव में बीती 23 मई की रात को हुई। आरोपी बेटे सूरज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त देसी तमंचा भी बरामद कर लिया गया है।
झूठी सूचना देकर पुलिस को किया गुमराह
घटना की शुरुआत सूरज द्वारा पुलिस को की गई एक झूठी कॉल से हुई, जिसमें उसने दावा किया कि उसके पिता मलखान की किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ, लेकिन सूरज की कहानी में कई खामियाँ नजर आने लगीं।
पिता की शराब की लत और बेटे की मोबाइल की लत बनीं टकराव की वजह
जांच में पता चला कि मृतक मलखान शराब के आदी थे और अक्सर अपने बेटे सूरज को मोबाइल पर गेम, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप में लिप्त रहने पर डांटते रहते थे। पिता-पुत्र में आए दिन इसी बात को लेकर झगड़ा होता था। घटना वाली रात भी दोनों के बीच बहस हुई थी। जब मलखान सो गए, तो सूरज ने अपने पास रखे तमंचे से उनके सीने में गोली मार दी और फिर खुद बिस्तर पर लेट गया।
माँ की चीख से हुआ खुलासा
सुबह जब मलखान की पत्नी ने उन्हें उठाने की कोशिश की, तो उन्हें खून से लथपथ देखकर चीख पड़ीं। सूरज ने उस समय भी खुद को मासूम दिखाने का प्रयास किया और शोक प्रकट करने लगा। लेकिन पुलिस को उसकी हरकतें संदिग्ध लगीं और पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में किया जुर्म कबूल
सख्ती से पूछताछ करने पर सूरज ने अंततः अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और बताया कि हत्या उसी ने की है। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सूरज को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।