स्मार्ट मीटर विरोध में विधायक का रौद्र रूप, विद्युत विभाग की टीम लौटी बैरंग
किच्छा विधानसभा के शंकर फार्म में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची विद्युत विभाग की टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने टीम से स्मार्ट मीटर छीनकर उन्हें सड़कों पर पटक-पटक कर तोड़ डाला। इस दौरान उनकी विद्युत विभाग के कर्मचारियों से जमकर नोकझोंक भी हुई।
सोमवार सुबह विद्युत विभाग की टीम शंकर फार्म में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची थी, लेकिन गांववासियों के विरोध के कारण विधायक तिलक राज बेहड़ को फोन पर सूचना मिली। विधायक तुरंत कांग्रेस नेताओं के साथ शंकर फार्म पहुंचे और विद्युत विभाग की कार्यवाही का विरोध किया। उन्होंने दर्जन भर स्मार्ट मीटर छीनकर उन्हें सड़कों पर फेंककर तोड़ डाला। विधायक ने विद्युत कर्मियों को खरी-खोटी सुनाई और कहा कि वह उपभोक्ताओं के अधिकारों का समर्थन करते हैं, जो अपनी मर्जी से स्मार्ट मीटर लगवाना चाहते हैं, लेकिन जिन उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर लगाने से इनकार किया है, उनके खिलाफ वह किसी भी कीमत पर कार्रवाई नहीं होने देंगे। इसके लिए वह जेल जाने को भी तैयार हैं।
विधायक का रौद्र रूप देख कर विद्युत विभाग की टीम ने अपनी कार्यवाही स्थगित कर दी और मौके से वापस लौट गई। इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, ओम प्रकाश दुआ, गुलशन सिंधी और अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।