मिलिट्री इक्यूपमेंट माजरी ग्रांट द्वारा आयोजित हरेला पर्व के उपलक्ष में भूतपूर्व सैनिकों ने परिवार सहित माजरी ग्रांट जाखन नदी के तट पर पौधारोपण किया
वृक्षारोपण हमारी एक जिम्मेदारी है मिलिट्री इक्यूपमेंट माजरी ग्रांट द्वारा आयोजित हरेला पर्व के उपलक्ष में भूतपूर्व सैनिकों ने परिवार सहित माजरी ग्रांट जाखन नदी के तट पर पौधारोपण किया
डोईवाला- मिलिट्री इक्यूपमेंट के प्रबंधक विनोद कुमार ने कहा की पौधारोपण के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को उसके रखरखाव एवं संरक्षण की जिम्मेदारी लेनी होगी। सभी को जन्मदिन, शादी एवं विशेष अवसरों पर पौधरोपण जरूर करना चाहिए। हमारा प्रदेश हरियाली का प्रतीक है एवं प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है।
आज हरेला पर्व के अवसर पर मिलिट्री इक्यूपमेंट के सहयोग से मांजरी ग्रांट शंमशान के पास पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया इस भूतपूर्व सैनिकों ने कई औषधीय और फलदार पेड़ जैसे आम ,पीपल, नीम, बांस , आँवला, आदि के पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण की भी बात कहीइस अवसर पर पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि पर्यावरण संरक्षण हेतु आगे आये तभी हम इस धरती को हरा भरा रख सकते हैं हमारा उद्देश्य मात्र पेड़ लगाने तक ही सीमित नही रहना चाहिए बल्कि समय समय पर उनकी देखभाल भी जरूरी है तभी हमारा जो उद्देश्य है सफल होगा कार्यक्रम में मिलट्री इकयूपमेंट के प्रबंधक विनोद कुमार पाल द्वारा पौधों का वितरण किया गया इस अवसर पर cap के सी सती, आलम सिंह, सूबेदार मेजर दडी डी तिवारी, सूबेदार एन एस पंवार,
सूबेदार सत्यपाल, हवलदार प्रीतम, हवलदार रमेश, हवलदार, पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी, नीरज उपाध्याय, प्रेम सिंह, सुंदर लोधी नरेंद्र खरोला आरती भंडारी आदि मौजूद रहे
रंजना देवी, आरती देवी,मनीषा , अभिषेक तोमर, पम्मीराज,
कमल गोला,लक्ष्मण सिंह तोपवाल, सुं नीरज प्रजापति, , सत्यपाल खत्री, राकेश डांगवाल विजय सिंह,
आदि अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
प्रबंधक विनोद कुमार ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आगामी 13 से 15 अगस्त को प्रत्येक घर में तिरंगा फहराने का भी आग्रह किया।