सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर शिकंजा कसेगा एमडीडीए, प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने बैठक लेकर छह सदस्यीय टीम का किया गठन

देहरादून MDDA सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म्स पर भ्रामक जानकारी देने वालों को ट्रैक करने और सही जानकारी साझा करने के लिए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने तैयारी कर ली है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्री वंशीधर तिवारी ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में एक छह सदस्यीय टीम गठित की, जो इस कार्य को पूरा करेगी।

 

यह टीम सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने वाले व्यक्तियों और समूहों पर नजर रखेगी और उन्हें ट्रैक करेगी। इसके अलावा, टीम प्राधिकरण द्वारा किए गए ध्वस्तीकरण, सीलिंग जैसी कार्यवाहियों की जानकारी भी प्राधिकरण की वेबसाइट और अन्य सोशल मीडिया पेजेज पर नियमित रूप से अपडेट करेगी।

 

टीम में सहायक अभियंता श्री सुधीर कुमार गुप्ता, अनुसचिव श्रीमती एकता अरोड़ा, अवर अभियंता प्रवेश नौटियाल, नैंसी शर्मा, सहायक लिपिक कलम सिंह बिष्ट और प्रोग्रामर नीरज सेमवाल शामिल हैं। यह टीम साप्ताहिक रिपोर्ट तैयार कर प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों को उपलब्ध कराएगी, ताकि सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर गलत जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके और जनता तक सही जानकारी पहुंचाई जा सके।

इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि सोशल मीडिया पर बढ़ती गलत जानकारियों के फैलाव को रोकने में मदद मिलेगी और लोगों को ठगी जैसी घटनाओं से बचाया जास केगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Corona Live Updates