नैनीताल में तड़के भीषण आग: बिजली के तार टूटने से लगी लपटों में 6 दोपहिया वाहन राख, फायर सर्विस ने काबू पाया

नैनीताल। बीडी पांडेय अस्पताल के मल्लीताल क्षेत्र में देर रात से तड़के सुबह तक आगजनी की घटना से हड़कंप मच गया। आशंका जताई जा रही है कि तेज हवा के कारण विद्युत लाइन की तारें टूटकर नीचे गिरीं, जिससे पार्किंग में खड़े वाहनों ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते तीन स्कूटी और तीन मोटरसाइकिलें धूं-धूं कर जलकर राख में तब्दील हो गईं।

सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी के अनुसार, शुरुआती जांच में यही संभावना है कि टूटी हुई विद्युत लाइन के चिंगारियां गिरने से वाहनों में आग लगी होगी। हादसे में जनहानि की कोई खबर नहीं है, लेकिन छह दोपहिया वाहनों के जलने से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि जिन वाहनों में आग लगी, वे पास में रहने वाले लोगों की टैक्सी बाइक्स थीं, जो अस्पताल के पीछे पार्किंग स्थल पर खड़ी थीं। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे आग अस्पताल परिसर या आसपास के इलाकों तक नहीं फैल पाई।

स्थानिय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि विद्युत विभाग को लाइन की तकनीकी जांच और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html