राजाजी टाइगर रिज़र्व में बड़ा हादसा: ट्रेन की चपेट में हाथी शावक की मौत, गुस्साए झुंड ने रोकी कई ट्रेनें

हरिद्वार–देहरादून रेलखंड पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब राजाजी टाइगर रिज़र्व के मोतीचूर रेंज में ट्रेन की चपेट में आकर एक हाथी के बच्चे की मौत हो गई। घटना के कुछ ही मिनटों बाद हाथियों का पूरा झुंड आक्रोशित हो गया और उन्होंने रेलवे ट्रैक के दोनों ओर खड़ी ट्रेन को घेर लिया। इससे कई घंटों तक रेल यातायात पूरी तरह बाधित रहा और कई ट्रेनें देरी से चलीं।

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोतीचूर—रायवाला स्टेशन के बीच देर रात हाथियों का कुनबा रेलवे लाइन पार कर रहा था। इसी दौरान हरिद्वार से देहरादून की ओर तेजी से आ रही हावड़ा एक्सप्रेस वहां पहुंच गई। झुंड के अधिकांश हाथी पहले ही पार हो चुके थे, लेकिन एक शिशु हाथी ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

गुस्साए झुंड ने रोकी ट्रेनें

हादसे के तुरंत बाद हाथियों के झुंड ने घटनास्थल के आसपास डेरा डाल दिया और हावड़ा एक्सप्रेस को चारों ओर से घेर लिया। इससे ट्रेन को मौके पर ही रोकना पड़ा। झुंड की मौजूदगी के कारण दिल्ली आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनों को रायवाला स्टेशन पर रोक दिया गया। परिणामस्वरूप हरिद्वार—देहरादून रेलखंड पर घंटों तक संचालन बाधित रहा।

वन विभाग और रेलवे की टीम मौके पर

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। हाथियों को सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ने के लिए वनकर्मियों और रेलवे कर्मचारियों को मिलकर काफी मशक्कत करनी पड़ी। लगभग देर रात तक प्रयास जारी रहे, जिसके बाद ही ट्रैक को साफ कर ट्रेन संचालन सामान्य हो सका।

हादसे से उठे सवाल

राजाजी टाइगर रिज़र्व में ट्रेन से हाथियों की मौत के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। यह घटना एक बार फिर रेलवे ट्रैक से होकर गुजरने वाले हाथियों पर बढ़ते खतरे और वन्यजीव कॉरिडोर में सुरक्षित रेल यातायात को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। वन विभाग इस घटना की जांच कर रहा है और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपायों पर भी विचार किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.