शिवपुरी में राफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा: राफ्ट पलटने से देहरादून के युवक की मौत

राफ्ट पलटी, देहरादून के युवक की दर्दनाक मौत

टिहरी/ऋषिकेश रोमांच और मस्ती के लिए दोस्तों संग शिवपुरी की ओर राफ्टिंग करने पहुंचे देहरादून निवासी एक युवक की राफ्ट पलटने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और साथी दोस्तों की चीख-पुकार के बीच राफ्टिंग गाइड ने सभी को साहसपूर्वक बचा लिया, लेकिन तब तक एक युवक बेसुध हो चुका था। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रोमांच से भरपूर राफ्टिंग ट्रिप का एक दुखद अंत उस समय हो गया, जब देहरादून से अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश पहुंचे एक युवा पर्यटक की राफ्ट पलटने से गंगा में डूबकर मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत गरुड़ चट्टी पुल के पास हुआ, जहां तेज बहाव और असंतुलन के कारण राफ्ट अचानक पलट गई।

घटना का विवरण:

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सागर नेगी, उम्र लगभग 25 वर्ष, देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र का निवासी था। वह बुधवार सुबह अपने दोस्तों के साथ राफ्टिंग का रोमांच अनुभव करने शिवपुरी पहुंचा था। वहां से गंगा नदी में राफ्टिंग प्रारंभ की गई। जैसे ही राफ्ट गरुड़ चट्टी पुल के पास पहुंची, संतुलन बिगड़ने से अचानक पलट गई।

हादसे के दौरान राफ्ट में सवार सभी पर्यटक गंगा की तेज लहरों में बहने लगे। राफ्टिंग गाइड ने तत्काल साहस दिखाते हुए सभी को एक-एक कर सुरक्षित राफ्ट पर चढ़ाया। लेकिन इस दौरान सागर नेगी बेहोश हो गया था।

अस्पताल में नहीं बच सकी जान:

बेसुध सागर को तुरंत गंगा किनारे से सड़क तक लाकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

प्राथमिक जांच और पुलिस की कार्रवाई:

तपोवन चौकी प्रभारी प्रदीप रावत ने जानकारी दी कि प्रथम दृष्टया सागर की मौत का कारण गंगा का पानी शरीर में अत्यधिक मात्रा में चले जाना माना जा रहा है, जिससे दम घुटने की स्थिति उत्पन्न हुई। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भी दे दी गई है, और आगे की कार्रवाई प्रचलित प्रक्रिया के तहत की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.