देहरादून/मसूरी – उत्तराखंड के मसूरी में एक चलती टैक्सी कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। टैक्सी में सवार पांच पर्यटक और एक बच्चा उस वक्त कार में मौजूद थे, लेकिन टैक्सी ड्राइवर की तेज़ फुर्ती और सूझबूझ से सभी की जान बाल-बाल बच गई।
कैसे हुआ हादसा?
यह घटना मसूरी के जीरो प्वाइंट के पास हुई। जानकारी के मुताबिक, सभी सवारियां कैम्पटी फॉल घूमने के बाद मसूरी लौट रही थीं। जैसे ही कार मसूरी जीरो पॉइंट के पास पहुंची, अचानक उसमें से धुआं उठने लगा। कुछ ही पलों में कार ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग का गोला बन गई।
ड्राइवर ने बचाई सभी की जान
कार चला रहे ड्राइवर शोएब, जो कि देहरादून के माजरा इलाके के रहने वाले हैं, ने हालात को तुरंत भांप लिया। उन्होंने तुरंत गाड़ी रोककर कार में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया। खुद भी कार से सुरक्षित बाहर निकल आए। इस हादसे में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ, जो एक बहुत बड़ी राहत की बात है।
दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी मिलते ही मसूरी पुलिस और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। इसके बाद क्रेन की मदद से जली हुई कार को हटाकर सड़क को यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया।
कार क्यों लगी आग? कारण स्पष्ट नहीं
ड्राइवर शोएब ने बताया कि कार पूरी तरह से इंश्योर्ड थी और उसके सभी कागजात पूरे हैं। उन्हें अंदेशा है कि शायद कार ज्यादा गर्म हो गई होगी, जिस कारण आग लगी। मसूरी पुलिस के अनुसार, घटना की जांच की जा रही है और ड्राइवर से भी पूछताछ की जा रही है।
सभी यात्रियों को दूसरी गाड़ी से भेजा गया
हादसे के बाद सभी यात्रियों को दूसरी टैक्सी गाड़ी के जरिए सुरक्षित गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है।
आपात स्थिति में सूझबूझ और त्वरित निर्णय कितना जरूरी होता है। टैक्सी ड्राइवर शोएब की सतर्कता ने छह लोगों की जान बचा ली। हालांकि, यह घटना एक बड़ा सवाल भी उठाती है कि सड़क पर चलती गाड़ियों की तकनीकी जांच और सुरक्षा कितनी जरूरी है।