नेशनल गेम्स के शुभारंभ पर बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का लाइव कंसर्ट, सीएम धामी ने किया वीडियो पोस्ट
28 जनवरी को पीएम मोदी देहरादून में करेंगे 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन, 14 फरवरी तक चलेंगे नेशनल गेम्स
देहरादून: 28 जनवरी का दिन उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष को यादगार बनाने वाला है, क्योंकि इस दिन उत्तराखंड पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 38वें राष्ट्रीय खेलों का देहरादून में उद्घाटन करेंगे।
नेशनल गेम्स के उद्घाटन समारोह को खास बनाने के लिए उत्तराखंड की धामी सरकार किसी भी कसर को छोड़ना नहीं चाहती है। इसी सिलसिले में बॉलीवुड के मशहूर गायक और उत्तराखंड निवासी जुबिन नौटियाल 28 जनवरी को लाइव कंसर्ट आयोजित करेंगे। इस कंसर्ट में जुबिन अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे, जिससे उद्घाटन समारोह और भी भव्य और यादगार बन सके।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस लाइव कंसर्ट की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि 28 जनवरी से उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत हो रही है।
ये खेल 18 दिन तक चलेंगे और 14 फरवरी को नैनीताल जिले के हल्द्वानी में समाप्त होंगे। इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार और खेल विभाग की पूरी टीम जी-जान से जुटी हुई है
वीडियो में जुबिन नौटियाल बता रहे हैं कि-
नमस्कार दोस्तो मैं हूं आपका जुबिन नौटियाल. उत्तराखंड में हो रहे नेशनल गेम्स सिर्फ खिलाड़ियों के लिए ही नहीं हम सभी के लिए बहुत खास हैं. जिस तरह देश के अलग-अलग राज्यों से खिलाड़ी उत्तराखंड में आ रहे हैं, उससे उत्तराखंड को देवभूमि के साथ-साथ खेलभूमि के रूप में भी पहचान मिल रही है. मैं 28 जनवरी 2025 को 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ पर एक लाइव कंसर्ट करने देहरादून आ रहा हूं. इसमें आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है. इस भव्य आयोजन के लिए उत्तराखंड सरकार, हमारे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी और सभी उत्तराखंड के वासियों को हार्दिक बधाई, नमस्कार.
-जुबिन नौटियाल, प्लेबैक सिंगर-