उत्तराखंड पंचायत चुनाव से पहले शराब कांड का पर्दाफाश
अल्मोड़ा। उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण से ठीक पहले अवैध शराब की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। सोमेश्वर थाना क्षेत्र में एक जलते हुए कैंटर वाहन से लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद हुई है। यह मामला तब उजागर हुआ जब 20 जुलाई की रात पथरिया-मझखाली मार्ग पर एक कैंटर में अचानक आग लग गई।
सूचना मिलते ही सोमेश्वर थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। रानीखेत से पहुंची दमकल टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कैंटर लगभग पूरी तरह जल चुका था।
आग बुझाने के बाद जब पुलिस ने कैंटर संख्या UK04 CC 1994 की तलाशी ली, तो वाहन के अंदर शराब की सैकड़ों पेटियां पाई गईं। कई पेटियां आग में जलकर नष्ट हो चुकी थीं, लेकिन जो शराब बची, उसे पुलिस ने जब्त कर लिया।
बरामद अवैध शराब की मात्रा:
अंग्रेजी शराब की 840 बोतलें
168 अध्धे (हाफ बोतल)
8208 पव्वे (क्वार्टर बोतल)
पुलिस के अनुसार, इस शराब की तस्करी पंचायत चुनाव से ठीक पहले मतदाताओं को प्रभावित करने के मकसद से की जा रही थी। इस पूरे मामले में शराब तस्कर फरार है और पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
सोमेश्वर थाने में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद चुनावी माहौल में प्रशासन ने अवैध गतिविधियों पर और कड़ी निगरानी बढ़ा दी है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में 24 जुलाई से पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो रहा है और इसके चलते शराब, नकदी और अन्य प्रलोभनों के माध्यम से वोटरों को लुभाने की कोशिशों पर पुलिस लगातार निगरानी रख रही है।
प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा