मसूरी में आफत की बारिश जगह-जगह लैंडस्लाइड, सड़कें टूटीं, स्कूटी खाई में गिरी, एसडीएम ने खुद संभाला हालात

मसूरी। पर्यटन नगरी मसूरी में देर रात हुई मूसलाधार बारिश ने हालात भयावह बना दिए। पहाड़ दरकने और सड़कों के टूटने से जहां यातायात पूरी तरह ठप हो गया, वहीं कई इलाकों में लोगों की रात दहशत में बीती। बार्लोगंज, जबरखेत, बाटाघाट और इंदिरा कॉलोनी जैसे क्षेत्रों में भारी भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

बार्लोगंज में टूटी सड़क, वाहनों की आवाजाही ठप

बार्लोगंज में भारी बारिश से पूरी पहाड़ी दरक गई और सड़क बह गई। इससे गांवों का संपर्क पूरी तरह कट गया है। मसूरी-देहरादून मार्ग पर भी कई जगह पेड़ गिरने से यातायात अवरुद्ध हो गया।

स्कूटी खाई में गिरी, दो युवक घायल

सबसे गंभीर हादसा मसूरी-कैम्पटी रोड पर सिया गांव के पास हुआ, जहां धंसी सड़क से एक स्कूटी खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि बड़ा नुकसान नहीं हुआ। वहीं बार्लोगंज क्षेत्र में एक और स्कूटी भूस्खलन की चपेट में आकर खाई में गिरी, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मसूरी उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

लोगों की दहशत, रातभर नहीं सो पाए

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इतनी मूसलाधार बारिश उन्होंने लंबे समय बाद देखी। रात भर गड़गड़ाहट और पानी की आवाज से लोग सहमे रहे और कोई भी चैन की नींद नहीं सो सका। सुबह जब लोग घरों से बाहर निकले तो सड़कों और मोहल्लों का नजारा देखकर दंग रह गए।

प्रशासन सतर्क, एसडीएम ने लिया मोर्चा

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम मसूरी राहुल आनंद ने खुद मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों की कमान संभाली। उन्होंने बताया कि—

“भारी बारिश से कई मार्ग बाधित हुए हैं। विभागीय टीमों को तुरंत रास्ते खोलने और प्रभावितों को हरसंभव मदद देने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।”
राहुल आनंद, एसडीएम मसूरी

पीडब्ल्यूडी, राष्ट्रीय राजमार्ग और पुलिस की टीमें लगातार मलबा हटाने और यातायात बहाल करने में जुटी हैं।

आगे भी खतरा, प्रशासन ने की अपील

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में और बारिश की चेतावनी दी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। खासकर पहाड़ी रास्तों पर सफर कर रहे लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

cb6