केदारपुरी के रक्षक भुकुंट भैरव के पूजन संग शुरू हुई केदारनाथ यात्रा, भक्तिमय माहौल में आज ऊखीमठ से रवाना होगी उत्सव डोली
रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): भगवान केदारनाथ की ग्रीष्मकालीन यात्रा का शुभारंभ उनके शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ से भव्य पूजन अनुष्ठान के साथ हो गया है। क्षेत्र रक्षक भुकुंट भैरवनाथ की पूजा के साथ इस वर्ष की पावन केदारनाथ यात्रा का विधिवत आगाज हुआ। रविवार को ओंकारेश्वर मंदिर को विभिन्न प्रजातियों के आठ क्विंटल फूलों से भव्यता के साथ सजाया गया, जिससे पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में डूब गया।

चारधाम यात्रा का औपचारिक शुभारंभ 30 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने से होगा, जबकि 2 मई को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ग्रीष्मकाल के लिए खोले जाएंगे। इसी क्रम में आज सोमवार 28 अप्रैल को, भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली ऊखीमठ से कैलाश के लिए रवाना होगी।
भव्य तैयारियां और श्रद्धालुओं का उत्साह
ऊखीमठ में भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह डोली को विदा करने के लिए आर्मी बैंड की सुमधुर धुनें गूंजेंगी और भक्तों के जयकारे वातावरण को भक्तिरस में सराबोर कर देंगे। डोली यात्रा के दौरान, यह विभिन्न यात्रा पड़ावों जैसे गुप्तकाशी, फाटा, गौरीकुंड आदि में रात्रि विश्राम करेगी। डोली 1 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी और 2 मई को प्रातः कालीन बेला में भगवान केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे।
