केदारनाथ : 11775 लोगों का सफल रेस्क्यू
अगर परिजनों से नहीं हो पा रहा संपर्क.. यहां करें कॉन्टैक्ट केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चल रहे रेस्क्यू अभियान का आज छठा दिन है। अब तक 11,775 श्रद्धालुओं को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया जा चुका है।
रुद्रप्रयाग: केदारघाटी में हुई तबाही से अभी भी वहां कई लोग फंसे हुए हैं और उनके परिजन भी उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। घटना के मद्देनजर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिनपर कॉल करके आप अपने परिजनों की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही पुलिस ने यह भी अपील की है कि भ्रामक सूचनाओं पर विश्वास न करें।
Uttarakhand Police Released Helpline Numbers प्रदेश में हाल ही में हुई भारी बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है, जिसमें जनपद रुद्रप्रयाग सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। यहां बारिश के कारण आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई और हजारों लोग विभिन्न स्थानों पर फंस गए। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। राहत और बचाव कार्य जारी है और विभागीय सचिव मौके पर उपस्थित हैं।
ये अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में कैंप लगाकर तब तक प्रवास करेंगे जब तक व्यवस्थाएं ठीक नहीं हो जातीं। अभी फिलहाल केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। आपदा प्रबंधन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि केदारघाटी में अगर कोई व्यक्ति अपने परिजनों से संपर्क नहीं कर पा रहा है, तो उन्हें पुलिस और प्रशासन को सूचित करना चाहिए।
इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने ऐसे मामलों में संपर्क करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि कुछ लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है, इसका कारण मोबाइल नेटवर्क की खराबी या मोबाइल का स्विच ऑफ होना हो सकता है। शनिवार तक अधिकांश लोगों से संपर्क किया जा चुका था और अब आपदा प्रभावित क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
आपदा संबंधित हेल्पलाइन नंबर: लैंडलाइन: 01364-233737, 01364-297878, 01364-297879 मोबाइल: 7579257572, 8958757335, 7579104738