आईपीएस तृप्ति भट्ट ने श्री बद्रीनाथ थाना किया गोद, पुलिस सुधार की नई मिसाल
चमोली (उत्तराखंड)।उत्तराखंड में पुलिस व्यवस्था को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक अभिनव पहल के तहत, राज्य के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अब अपनी पहली तैनाती स्थल के किसी एक थाने को “गोद” लेकर उसे आदर्श थाना के रूप में विकसित करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य पुलिस व्यवस्था में सुधार के साथ-साथ अधिकारियों को उनके प्रारंभिक कार्यकाल से जोड़ना भी है, जिससे वे अपनी अनुभव-संपदा का लाभ वर्तमान व्यवस्था को देने में सक्षम हो सकें।

इसी कड़ी में 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार और जीआरपी/एटीएस की सेनानायक के पद पर कार्यरत वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तृप्ति भट्ट ने अपनी पहली तैनाती स्थल, चमोली जनपद के श्री बद्रीनाथ थाना को गोद लिया है। तृप्ति भट्ट वर्ष 2017 से 2019 तक चमोली जनपद में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं और इस क्षेत्र से उनका गहरा भावनात्मक और प्रशासनिक जुड़ाव रहा है।
पुलिस सुधार और डिजिटल नवाचार की समर्थक
अपने पहले कार्यकाल के दौरान, तृप्ति भट्ट ने पुलिस प्रशासन में कई नवाचारों की शुरुआत की थी। उनकी सबसे उल्लेखनीय उपलब्धि राज्य का पहला वर्चुअल पुलिस स्टेशन स्थापित करना रहा, जिसने उत्तराखंड पुलिस को डिजिटल युग में प्रवेश दिलाया और आमजन तक पुलिस सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम साबित हुआ।
