अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025: गैरसैंण बनेगा राज्य स्तरीय समारोह का केंद्र, 10 देशों के राजदूत होंगे शामिल

गैरसैंण बनेगा अंतरराष्ट्रीय योग का केंद्र, 10 देशों के राजदूत और मुख्यमंत्री धामी करेंगे योग

गैरसैंण (उत्तराखंड): इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आयोजित किया जाएगा। यह पहली बार है जब इस ऐतिहासिक नगर में योग दिवस का आयोजन राज्य स्तर पर किया जा रहा है। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में 10 देशों के राजदूतों को आमंत्रित किया गया है, जो योग के वैश्विक प्रभाव और भारत की सांस्कृतिक विरासत में बढ़ती अंतरराष्ट्रीय रुचि को दर्शाता है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं इस भव्य आयोजन में योगासन करते हुए उपस्थित रहेंगे और प्रदेशवासियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए योग के महत्व का संदेश देंगे।

प्रदेशभर में योग जागरूकता की लहर

आयुष विभाग ने भराड़ीसैंण विधानसभा भवन परिसर में भव्य योग सत्र के आयोजन की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। राज्य में डेढ़ महीने पहले ही योग के प्रति जनजागरूकता लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत की गई थी। झीलों, नदियों जैसे प्राकृतिक स्थलों से लाइव योग सत्र प्रसारित किए जा रहे हैं ताकि योग को प्रकृति से जोड़ा जा सके।

स्कूलों और जिलों में भी योग की धूम

प्रदेश के सभी जिलों के स्कूलों में योग पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिताएँ कराई जा रही हैं, जिससे बच्चों में योग के प्रति रुचि बढ़े। इसके अलावा, आयुष मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार, हर जिले में एक योग पार्क की स्थापना की जा रही है। इन पार्कों में आम लोग प्रतिदिन सुबह और शाम योगाभ्यास कर सकेंगे।

राज्य सचिव का बयान

आयुष सचिव दीपेंद्र चौधरी ने जानकारी दी कि न सिर्फ राज्य स्तरीय, बल्कि सभी जिलों में भी योग दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि योग केवल एक व्यायाम नहीं, बल्कि यह जीवनशैली है, जो मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.