अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता सचिवालय कप 2024 Day – 14

आज कुल 02 प्री क्वार्टर मैच खेले गए।

अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता सचिवालय कप 2024 Day – 14

आज कुल 02 प्री क्वार्टर मैच खेले गए।

महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में पहला मैच सचिवालय हरिकेन एवं हेल्थ आयुष विभाग के बीच खेला गया। हेल्थ आयुष विभाग ने पहले खेलते हुए 05 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। मनीष ने 43 और जयदीप नेगी ने 33 रन बनाए।
अनुज चमोली और विनोद शर्मा ने 02_02 विकेट लिए। जवाब में हरिकेन की टीम 155 रन पर ऑल आउट हो गई।
प्रमोद नेगी ने 64 और विनोद शर्मा ने 24 रन बनाए। जयदीप, दीपक और रमेश कंडारी ने 02_02 विकेट लिए। इस तरह हरिकेन 02 रन से मैच हार गई। मैन ऑफ द मैच जयदीप नेगी को दिया गया।

यहां दूसरा मैच यूपीसीएल एवं सिंचाई विभाग के बीच खेला गया। यूपीसीएल की टीम ने पहले खेलते हुए कुल 05 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। देवेंद्र अधिकारी ने 45 और शुभम ने 44 रन बनाए। सुमित बिष्ट और प्रवेश सेमवाल ने 02_02 विकेट लिए। जवाब में सिंचाई विभाग की टीम कुल 98 रन ही बना सकी। नितिन सोनी ने 34 रन बनाए। राम कुमार और गौरव ने 03_03 और अक्षय कुमार ने 02 विकेट लिए। इस तरह यूपीसीएल ने मैच 71 रन से जीत लिया।
मैन ऑफ़ द मैच राम कुमार को दिया गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.