स्वतंत्रता दिवस पर सतोपंथ और पनपतिया में तिरंगा फहराएगी भारतीय सेना..

स्वतंत्रता दिवस पर सतोपंथ और पनपतिया में तिरंगा फहराएगी भारतीय सेना

 

चमोली। इस बाद स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय सेना चमोली जनपद से लगी चीन सीमा पर स्थित सतोपंथ और पनपतिया में तिरंगा फहराएगी। आजादी की ७५वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के तहत सेना के दो दल रविवार को सतोपंथ और पनपतिया ग्लेशियर के लिए रवाना हो गए हैं। सेना का दल देश के अंतिम गांव माणा से रवाना हुआ। कमांडिंग आफिसर कर्नल हेमंत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर टीमों को रवाना किया। दोनों टीमों में २५-२५ सदस्य शामिल हैं। सेना का एक दल माणा से लक्ष्मी वन, सूर्य कुंड होते हुए सतोपंथ ग्लेशियर पहुंचेगा, जबकि दूसरा दल माणा से पनपतिया ग्लेशियर पहुंचकर तिरंगा फहराएगा।  सेना का उद्देश्य है कि देश प्रेम की भावना सभी में बनी रहे। देश की सरहदों पर भी तिरंगे की शान बनी रहे। भारतीय सेना हमेशा देशवासियों की सुरक्षा के लिए शरहदों पर तैनात रहती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.