चारधाम यात्रा-2026 को लेकर पहली बड़ी समीक्षा बैठक गढ़वाल आयुक्त ने लापरवाही पर जताई सख़्त नाराज़गी

देहरादून/ऋषिकेश। चारधाम यात्रा-2026 की तैयारियों को लेकर गढ़वाल मंडल स्तर पर पहली बड़ी समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने की। इस अहम बैठक में गढ़वाल मंडल के सभी जिलों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित यात्रा से जुड़े सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षित, सुगम एवं व्यवस्थित आवाजाही सुनिश्चित करना रहा। इस दौरान यातायात प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल, स्वच्छता, सड़क एवं आपदा प्रबंधन, संचार व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के दौरान एक अधिकारी द्वारा संतोषजनक उत्तर न दिए जाने और अपेक्षित गंभीरता न दिखाने पर गढ़वाल आयुक्त ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारी को चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया कि चारधाम यात्रा राज्य की प्रतिष्ठा से जुड़ा विषय है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि समीक्षा बैठकों में पूरी तैयारी और जिम्मेदारी के साथ उपस्थित रहें।

आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने कहा कि चारधाम यात्रा केवल एक प्रशासनिक दायित्व नहीं, बल्कि लाखों श्रद्धालुओं की आस्था और सुरक्षा से जुड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और विभागाध्यक्षों को अभी से जमीनी स्तर पर तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए, ताकि यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरुस्त हो सकें।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जाएगा तथा समय-समय पर प्रगति की समीक्षा की जाएगी, ताकि चारधाम यात्रा-2026 को अब तक की सबसे सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सफल यात्रा बनाया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html