चमोली के 47 गांवों में शत-प्रतिशत विवाह पंजीकरण, यूसीसी के तहत 20 हजार से अधिक दंपत्तियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
चमोली: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू होने के बाद विवाह पंजीकरण को लेकर लोगों में तेजी से जागरूकता बढ़ी है। चमोली जिले में इसका असर साफ नजर आ रहा है। जिले की 47 ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत विवाह पंजीकरण पूरा हो चुका है, जबकि पूरे जनपद में अब तक 20 हजार 215 विवाहों का पंजीकरण यूसीसी के तहत किया जा चुका है।
27 जनवरी 2025 को उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू की गई थी। इसके तहत विवाह, विवाह विच्छेद (तलाक) और लिव-इन रिलेशनशिप के पंजीकरण को अनिवार्य किया गया है। साथ ही वसीयत, उत्तराधिकार और गोद लेने जैसे मामलों के पंजीकरण की भी व्यवस्था की गई है। प्रक्रिया को ऑनलाइन और सरल बनाए जाने के बाद अब बड़ी संख्या में दंपत्ति आगे आकर विवाह पंजीकरण करा रहे हैं।
आंकड़ों में चमोली की स्थिति
चमोली जनपद में यूसीसी के तहत अब तक:
-
20,215 विवाह पंजीकरण पूर्ण
-
95 आवेदन विभिन्न स्तरों पर लंबित
-
876 आवेदन विभिन्न कारणों से निरस्त
-
3,866 पुराने विवाह पंजीकरण यूसीसी में समायोजित
-
19 तलाक और 1 लिव-इन रिलेशनशिप का पंजीकरण