देहरादून सरकार बनी तो गैरसैंण स्थाई राजधानी

 

पूर्व सीएम हरीश बोले अपनी जुबान पर अभी भी कायम

गैरसैंण में कांग्रेस ने कराए हैं सारे अवस्थापना कार्य

देहरादून। मैने जनता से कोई धोखा नहीं किया है मैने गैरसैंण को लेकर जो कुछ कहा है उस पर मैं अभी भी अडिग हूं। अगर 2027 में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है और तो वह गैरसैंण को राज्य की स्थाई राजधानी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, भले ही मुख्यमंत्री कोई भी बने।

यह बात आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा हाईकोर्ट के जस्टिस राकेश थपलियाल द्वारा कल गैरसैंण को लेकर की गई तल्ख टिप्पणी के जवाब में कही गई है। जिसमें जस्टिस राकेश थपलियाल ने कहा था कि नेताओं ने प्रदेश की जनता को मूर्ख समझ रखा है। बीते 25 सालों से गैरसैंण राजधानी को लेकर नेताओं द्वारा कुछ भी कह दिया जाता है जनता को धोखा देने वाले उन नेताओं के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं होनी चाहिए, के साथ—साथ उन्होंने गैरसैंण में आयोजित किए जाने वाले मानसून सत्र के आयोजन पर भी सवाल उठाते हुए कहा गया था कि जब गैरसैंण में कुछ करना ही नहीं तो सत्र के आयोजन का यह नाटक भी करने की क्या जरूरत है।

उल्लेखनीय है कि अभी बीते दिनों पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा यह बयान दिया गया था कि 2027 के चुनाव में अगर जनता उन्हें जिता कर सत्ता में भेजती है तो गैरसैंण को वह स्थाई राजधानी बनाने का वायदा करते हैं। जिस पर हाई कोर्ट के जस्टिस राकेश थपलियाल ने कल कोर्ट में ऑन कैमरा नेताओं की कथनी और करनी पर गंभीर सवाल उठाए थे।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि उन्हें थोड़े समय के लिए मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने का जो मौका मिला था उसमें केदारनाथ आपदा राहत और प्रबंधन की जिम्मेदारी उन्हें मिली थी, वह बहुत कठिन समय था। लेकिन गैरसैंण में अब तक जो अवस्थापना कार्य हुए हैं वह सारे कार्य कांग्रेस के द्वारा ही कराए गए हैं। भाजपा ने तो वहां पर कुछ भी नहीं किया है वह अभी भी इस बात पर कायम है कि मैने अपने जीतने की बात नहीं कही है। हां 2027 में जनता कांग्रेस की सरकार बनवाती है तो मुख्यमंत्री कोई भी रहे मैं वायदा करता हूं कि गैरसैंण को सूबे की स्थाई राजधानी बनाया जाएगा यह काम कांग्रेस सरकार से वह खुद करायेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.