मसूरी में भूस्खलन से मकान ढहा, लोग सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट

मसूरी। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में आए दिन भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। सोमवार को बाराह कैंची मार्ग स्थित मलिन बस्ती में भूस्खलन से एक मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि दो अन्य मकानों में गहरी दरारें आ गईं। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई, हालांकि राहत की बात यह रही कि इसमें किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार, भारी बारिश से मलिन बस्ती में स्थित एक मकान का पुश्ता ढह गया, जिससे उसका पूरा ढांचा असुरक्षित हो गया। वहीं, दो अन्य मकान भी दरारों की वजह से कभी भी गिर सकते हैं। हादसे की सूचना मिलते ही अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।

प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रभावित मकानों को खाली करवाया और गरीब व जरूरतमंद परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया। तनवीर मारवाह ने बताया कि स्थिति बेहद संवेदनशील है। प्रभावित परिवारों को आपदा प्रबंधन नियमों के तहत राहत राशि और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

स्थानीय निवासी देवकी देवी ने बताया कि “हर साल बारिश होती है, लेकिन इस बार हालात बेकाबू हैं। रातभर नींद नहीं आती, डर लगता है कि कहीं मकान न टूट जाए।”

उल्लेखनीय है कि मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर झमाझम बारिश हो रही है। इससे सड़कों पर मलबा और गिरे पेड़ लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं। सबसे गंभीर हालात बाराह कैंची मार्ग की मलिन बस्ती में हैं, जहां कई मकान खतरे की जद में हैं।

इस बीच मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है और संवेदनशील इलाकों में एहतियात के तौर पर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.