देवप्रयाग के पास बदरीनाथ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा: टैक्सी और बस की टक्कर में छह घायल, दो गंभीर
श्रीनगर (टिहरी गढ़वाल) उत्तराखंड के टिहरी जिले में सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवप्रयाग के समीप एक टैक्सी कार और पर्यटक बस की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह दुर्घटना दोपहर करीब एक बजे हुई जब एक अर्टिगा टैक्सी कार, जिसे रुद्रप्रयाग निवासी भजनलाल पुत्र पंचमूला चला रहे थे, अचानक गलत दिशा में मुड़ गई और सामने से आ रही बस से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर एकदम से रॉन्ग साइड में आ गई थी, जिससे हादसा हुआ।
कार में चालक समेत कुल छह लोग सवार थे, जो सभी इस दुर्घटना में घायल हो गए। घायलों में दो यात्रियों को फ्रैक्चर हुआ है, जबकि अन्य को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने तुरंत घायलों को देवप्रयाग स्थित अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
घायलों की पहचान दिल्ली से उत्तराखंड घूमने आए दो अलग-अलग परिवारों के सदस्यों के रूप में हुई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से सड़क किनारे हटवाया, जिससे यातायात को सुचारु रूप से बहाल किया जा सका।