देहरादून में भीषण सड़क हादसा: 900 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत, दो गंभीर घायल
उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला देहरादून जिले के चकराता थाना क्षेत्र का है, जहां एक कार अनियंत्रित होकर 900 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे का विवरण
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह चकराता थाना क्षेत्र के लोखंडी के पास बुंदेल रोड पर द्वार डांडा के करीब एक अल्टो कार (UK16F8124) अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार में चार लोग सवार थे, जो चकराता के लेवरा गांव के रहने वाले थे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) की टीम मौके पर पहुंची और गहरी खाई में उतरकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
दो की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
हादसे में कार सवार प्रकाश (32) और गुड्डू (33) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गजेंद्र (28) और शेरू (29) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
कहां जा रहे थे चारों लोग?
बताया जा रहा है कि सभी लोग किसी जरूरी काम से बुधेर की ओर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में द्वार डांडा के करीब उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
पुलिस और एसडीआरएफ की त्वरित कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। कठिन पहाड़ी इलाके और गहरी खाई के बावजूद बचाव दल ने बड़ी मेहनत से घायलों को बाहर निकाला और शवों को कब्जे में लिया।
उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे
उत्तराखंड में हाल के वर्षों में सड़क हादसों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। पहाड़ी रास्तों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी और वाहन चालकों की लापरवाही के कारण दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है