पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, सीएम धामी ने की कड़ी निंदा

देहरादून। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को बुधवार को उत्तराखंड में गहरी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस हृदयविदारक घटना पर राज्यभर में शोक की लहर दौड़ गई। सभी जिलों में शोकसभाएं आयोजित की गईं, जहां लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायरता की पराकाष्ठा बताया। उन्होंने कहा, “निर्दोषों को निशाना बनाना मानवता के खिलाफ एक जघन्य अपराध है। यह अमानवीय कृत्य अत्यंत निंदनीय है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को शांति और उनके परिजनों को यह असहनीय पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”

 

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार इस तरह की आतंकी घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और दोषियों को जल्द ही उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।

हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों में उत्तराखंड के भी नागरिक शामिल थे, जिससे राज्य में शोक की गहरी छाया है। प्रशासन की ओर से शोक संतप्त परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है।

 

इस दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है और एक बार फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर कब तक निर्दोष आम नागरिक इस तरह की आतंकी घटनाओं के शिकार बनते रहेंगे। देश एकजुट होकर आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहा है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

cb6