नैनीताल जिले के रामगढ़ क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जब गाज़ियाबाद से घूमने आए सात पर्यटकों से भरी एक्सयूवी 700 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। घटना मल्ला रामगढ़ के मशहूर पंचवटी बैंड के पास हुई, जहां रात के समय घना अंधेरा होने के कारण किसी को तुरंत कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। अचानक खाई की ओर से उठी चीख-पुकार ने आसपास के लोगों को चौका दिया। स्थानीय लोग टॉर्च लेकर मौके की ओर दौड़े और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही नैनीताल एसडीआरएफ की टीम सब इंस्पेक्टर मनीष भाकुनी के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम ने ड्रैगन लाइट की मदद से खाई में उतरना शुरू किया, जहां कुछ ही दूरी पर UP14 FK 1616 नंबर की एक्सयूवी 700 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी मिली। वाहन के चारों ओर घायल पर्यटकों की दर्दभरी आवाजें गूंज रही थीं, जबकि अंधेरा रेस्क्यू अभियान को और भी चुनौतीपूर्ण बना रहा था।
वाहन में कुल सात लोग सवार थे—निष्ठा (14), शमा (8), लवीया (7), नितिन, कंचन, रुचि (35) और चालक सचिन। सभी घायल अवस्था में इधर-उधर पड़े थे। टीम ने उन्हें बाहर निकालने के लिए कठिन प्रयास किए। फंसे हुए पर्यटकों को स्ट्रेचर और रस्सों की मदद से एक-एक कर ऊपर पहुंचाया गया। गाड़ी की हालत देखकर दुर्घटना की भयावहता आसानी से समझी जा सकती थी।
करीब एक घंटे से अधिक समय तक चले इस रेस्क्यू के बाद सभी घायलों को सुरक्षित खाई से बाहर निकालकर एंबुलेंस से रामगढ़ अस्पताल भेजा गया। चालक सचिन की हालत गंभीर बताई गई है, जबकि बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है। स्थानीय लोगों, पुलिस और एसडीआरएफ टीम की तत्परता के कारण एक बड़ा हादसा और बड़ी जनहानि टल गई। रामगढ़ क्षेत्र में इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रात में वाहन चलाते समय सतर्क रहने की अपील की है, क्योंकि यहां कई मोड़ अत्यंत खतरनाक और अंधेरे में जोखिमभरे हो जाते हैं।