चारधाम यात्रा पर ‘हॉक आई’ निगरानी: ड्रोन और चीता मोबाइल से सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम, दून पुलिस का सख्त पहरा
देहरादून/ऋषिकेश: आगामी चारधाम यात्रा को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए देहरादून पुलिस ने अत्याधुनिक तकनीक और सघन सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ मोर्चा संभाल लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून द्वारा रविवार, 28 अप्रैल 2025 को ऋषिकेश और रायवाला क्षेत्र में यात्रा मार्ग का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया गया।
इस दौरान एसएसपी द्वारा यात्रियों की सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को लेकर कई महत्त्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए, जिनका लक्ष्य यात्रा को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाना है। इस बार यात्रा मार्ग पर ‘हॉक आई’ की तरह ड्रोन के माध्यम से 24×7 निगरानी रखी जाएगी, वहीं चीता मोबाइल टीमें भी यात्रियों की मदद और सुरक्षा के लिए लगातार सक्रिय रहेंगी।
हाइलाइट्स: एसएसपी देहरादून के निर्देश और नई व्यवस्थाएं
फ्लैक्स बोर्ड और सूचना प्रणाली:
चारधाम यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं को सही दिशा और जानकारी देने के लिए प्रमुख स्थानों पर रूट मैप सहित फ्लैक्स बोर्ड लगाए जाएंगे। इससे श्रद्धालुओं को रास्ते में भ्रम या असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

चीता मोबाइल टीमें तैनात:
यात्रा मार्ग पर पारंपरिक ड्यूटी के अतिरिक्त चीता मोबाइल वाहन सक्रिय रूप से गश्त करेंगे। ये टीमें न केवल यातायात व्यवस्था बनाए रखेंगी, बल्कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी सहायक होंगी।
पुलिस हेल्प डेस्क की स्थापना:
मुख्य यात्रा मार्गों पर अलग-अलग बिंदुओं पर पुलिस हेल्प डेस्क खोली जा रही हैं, जहां यात्री तत्काल सहायता, मार्गदर्शन और किसी भी समस्या का समाधान पा सकेंगे।
ड्रोन निगरानी और चालान व्यवस्था:
यात्रा मार्ग पर ड्रोन के जरिये हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी। यातायात बाधित करने वाले वाहनों का ड्रोन से वीडियोग्राफिक साक्ष्य जुटाकर तत्काल ई-चालान किया जाएगा।
सीसीटीवी से चौकस निगरानी:
चारधाम रूट, पार्किंग स्थलों और ट्रांजिट कैंपों सहित विभिन्न स्थलों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के जरिये पूरे मार्ग पर 24×7 निगरानी रखी जाएगी। कंट्रोल रूम से हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

यात्रा पूर्व समस्याओं का समाधान:
पिछली यात्राओं में सामने आई समस्याओं का विश्लेषण करते हुए इस बार अग्रिम रूप से सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे यात्रा के दौरान किसी भी अव्यवस्था से बचा जा सके।
यातायात प्रबंधन के लिए डायवर्जन प्लान:
यात्रा के दौरान बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए डायवर्जन प्वाइंट चिन्हित कर लिए गए हैं। आवश्यकता पड़ने पर यातायात को इन वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा, ताकि मुख्य यात्रा मार्ग पर जाम की स्थिति न बने।
