हरिद्वार: सिडकुल स्थित प्राइवेट अस्पताल के शौचालय में नर्स की लाश मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

हरिद्वार (उत्तराखंड): सिडकुल थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट अस्पताल में एक नर्स का शव शौचालय में मिलने से हड़कंप मच गया। अस्पताल के कर्मचारियों ने शाम पांच बजे से नर्स सलोनी (उम्र 28) को ढूंढने की कोशिश की थी, लेकिन जब वह नहीं मिली, तो उन्होंने शौचालय का दरवाजा तोड़ा और अंदर शव पाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

शौचालय में लाश पाकर मच गई अफरा-तफरी
सलोनी, जो जमालपुर की निवासी थी, का ड्यूटी शेड्यूल बृहस्पतिवार को दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक था। लेकिन शाम 5 बजे के बाद जब वह ड्यूटी पर नहीं दिखी और उसके फोन का जवाब नहीं मिला, तो अस्पताल के कर्मचारियों ने उसकी तलाश शुरू की। जब किसी ने शौचालय का दरवाजा खटखटाया और अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो कर्मचारियों को शक हुआ। इसके बाद, शौचालय का दरवाजा तोड़ा गया, और वहां नर्स सलोनी का शव जमीन पर पड़ा मिला।

इस घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव को अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया।

पुलिस जांच जारी
इस मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और अब तक नर्स की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असल कारण स्पष्ट हो सकेगा। इस घटना की सूचना नर्स के परिवार को दे दी गई है और पुलिस टीम ने घटनास्थल से सभी आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए हैं।

एसपी सिटी पंकज गैरोला और सिडकुल एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। फिलहाल, पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि क्या सलोनी की मौत किसी दुर्घटना, आत्महत्या या किसी अन्य कारण से हुई है।

सुरक्षा संबंधी गंभीर सवाल उठा रही है,

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html