हरिद्वार पुलिस ने खेतों से दबोचा फरार हत्यारोपी

हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र में 9 अगस्त को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए कई दिनों तक खेतों और ट्यूबवेल के पास छिपा हुआ था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने खून से सनी कमीज, हत्या में प्रयुक्त डंडा और मृतक का मोबाइल बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, 9 अगस्त की रात चौकी सुल्तानपुर को सूचना मिली कि भिक्कमपुर जीतपुर में दो लोगों के बीच झगड़े में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि दीपक नाम के युवक ने बहस के दौरान राजेश पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे उसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। मृतक के भतीजे शुभम कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू हुई।

पुलिस ने संभावित भागने के रास्तों की घेराबंदी कर भिक्कमपुर और अलावलपुर के खेतों में सघन तलाशी अभियान चलाया। आखिरकार आरोपी दीपक को अलावलपुर चौक से ब्रहमपुर रोड स्थित ट्यूबवेल के पास गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना की रात वह बच्चों के रिश्तेदारी में गया था, लेकिन मृतक के बुलावे पर शराब पीने उसके घर पहुंचा। शराब पीते समय पुराने विवाद पर बहस हो गई। मृतक ने आरोपी के पिता के बारे में अपशब्द कहकर उसे घर से निकल जाने को कहा। गुस्से और शराब के नशे में दीपक ने घर से डंडा लाकर चारपाई पर बैठे राजेश के सिर पर कई वार कर दिए। इसके बाद उसने राजेश का मोबाइल छीन लिया ताकि वह मदद न मांग सके।

वारदात के बाद आरोपी खेतों के रास्ते भागा और पानी भरे खेत के पास बने झोपड़े में रात बिताई। अगले दिन वह ट्यूबवेल के पास छिपा रहा और मौके की तलाश में आने-जाने वालों पर नजर रखता रहा, ताकि किसी भरोसेमंद व्यक्ति से पैसे लेकर दूर भाग सके। लेकिन पुलिस की सघन घेराबंदी के चलते उसकी योजना विफल हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

cb6