हल्द्वानी: अवैध संबंध के विरोध पर तीन तलाक, महिला बोली– बच्चों की पढ़ाई तक छिन गई

हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति पर दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध रखने, मारपीट करने और विरोध करने पर तीन तलाक देकर घर से निकालने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि ससुराल पक्ष भी प्रताड़ना में शामिल रहा, जिसके चलते उसका परिवार टूट गया और दो मासूम बच्चों की पढ़ाई तक रुक गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शादी के बाद बदला व्यवहार, फोन में मिली दूसरी महिला की तस्वीर

पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 28 जनवरी 2014 को मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार गौलापार बागजाला निवासी युवक के साथ हुई थी। शुरुआती वर्षों में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन बाद में पति के मोबाइल में एक अन्य महिला की तस्वीर और चैट मिलने के बाद विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि जब पत्नी ने विरोध किया तो पति का रवैया आक्रामक हो गया।

दूसरी महिला घर तक लाई गई, विरोध पर मारपीट

पीड़िता के अनुसार, न सिर्फ पति ने दूसरी महिला से संबंध बनाए रखे, बल्कि उसे घर लाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उसे धमकाया गया और मारपीट की जाने लगी। पीड़िता ने कहा कि यह प्रताड़ना शारीरिक, मानसिक और पारिवारिक स्तर पर लगातार बढ़ती चली गई।

छह मार्च 2025 को तीन तलाक देकर निकाला बाहर

महिला का दावा है कि 6 मार्च 2025 को पति और ससुराल पक्ष ने उसके साथ मारपीट की, तीन तलाक बोलकर संबंध तोड़ दिए और बच्चों समेत घर से बाहर निकाल दिया। साथ ही शादी में दिए गए दहेज का सामान और जेवर वापस देने से भी इंकार कर दिया गया।

बच्चों की पढ़ाई पर संकट, महिला मायके में रह रही

पीड़िता वर्तमान में अपने मायके में रह रही है। उसने बताया कि परिवार बचाने की उम्मीद में वह लंबे समय तक चुप रही, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी पति और ससुराल पक्ष का कोई संपर्क न होने पर उसने पुलिस से शिकायत की।

पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू

इस संबंध में काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। आरोपों की पुष्टि के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html