उत्तरकाशी के गाजणा क्षेत्र के गुरु चौरंगी नाथ के त्रिवार्षिक मेले का उद्घाटन आज होगा।।
उत्तरकाशी के गाजणा क्षेत्र के गुरू चोरंगी नाथ के त्रिवार्षिक मेले का उद्घाटन आज होगा।।
उत्तरकाशी जनपद के डुण्डा प्रखंड के गाजणा क्षेत्र के प्रसिद्ध गुरु चोरंगी नाथ के हर तीसरे साल आयोजित होने वाले मेले का विधिवत शुभारंभ आज से सुरू होगा। पाँच गाँवों मे होने वाले इस मेले मे दूर दूर से श्रद्धा लू मेले मे भाग लेने आते है इस मेले मे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को देवताओं का स्वरूप मानकर उनका जोरदार स्वागत किया जाता है। इस मेले मे गुरू चोरंगी नाथ ,हरिमहाराज ,हूण देवता, तामेश्वर देवता ,खणद्ववारी देवी के अलावा हलवा देवता के निशान एवं देव डोलियां पाँच दिन तक पाचोंगाँव गाजणा मे दर्शन देते है। साथ ही इस मेले मे हलवा देवता के पश्वा कद्दू, ककडी ओर 10से15किलो बाडी प्रति दिन खाते है ओर आखिर मे कंडाली लगाकर क्षेत्र वासियों को अपनाआशिर्वाद देते है।