ग्राम खेड़ा मंदिर माजरी ग्रांट में सावन महाभंडारे का भव्य आयोजन

डोईवाला संजय राठौड़ 

सावन के पावन अवसर पर ग्राम खेड़ा मंदिर माजरी ग्रांट का वातावरण भक्ति, श्रद्धा और सेवा भाव से सराबोर हो गया। यहाँ *मिलिट्री इक्विपमेंट* के संचालक एवं पूर्व सैनिक विनोद कुमार द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य भंडारे का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

भंडारे का शुभारंभ मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया, हर-हर महादेव के जयकारों से सम्पूर्ण ग्राम का वातावरण शिवमय हो उठा।

इस अवसर पर *डोईवाला विधायक विधायक बृज भूषण गैरोला ने सम्मिलित होकर खेड़े बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा आयोजक विनोद कुमार के सेवा भाव की हृदय से सराहना की।

ग्रामवासियों, पूर्व सैनिकों, श्रद्धालुओं एवं आस-पास के क्षेत्रों से आए भक्तों की भारी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और अधिक बढ़ा दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

cb6