उत्तराखंड में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी: समूह-ग की 13 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, मई से अक्टूबर तक होंगी परीक्षाएं

देहरादून, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने राज्य में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ी राहत देते हुए समूह-ग की 13 महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाओं का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी की गई इस समय-सारणी के अनुसार, परीक्षाएं 17 मई से 5 अक्टूबर 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी।

आयोग के परीक्षा नियंत्रक हिमांशु कफल्टिया द्वारा जारी कैलेंडर में विभिन्न विभागों की प्रस्तावित परीक्षाओं की तिथियां घोषित की गई हैं। इससे उम्मीदवारों को अपनी तैयारी रणनीति तय करने में मदद मिलेगी और परीक्षा के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा।

समूह-ग भर्ती परीक्षाओं की पूरी लिस्ट व तिथियाँ:

  1. वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक भर्ती परीक्षा – 17 मई

  2. होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा में हवलदार भर्ती परीक्षा – 17 मई

  3. फार्मासिस्ट भर्ती परीक्षा – 25 मई

  4. केमिस्ट भर्ती परीक्षा – 25 मई

  5. खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-3 पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा – 31 मई

  6. टंकण एवं आशुलेखन परीक्षा – 7 जून

  7. वन दरोगा भर्ती परीक्षा – 29 जून

  8. पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा – 6 जुलाई

  9. प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान) – 27 जुलाई

  10. मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग-3 भर्ती – 27 जुलाई

  11. प्रयोगशाला सहायक (वनस्पति विज्ञान) – 27 जुलाई

  12. प्रयोगशाला सहायक (उद्यान विज्ञान) – 27 जुलाई

  13. प्रयोगशाला सहायक (पशुपालन विभाग) – 27 जुलाई

  14. फोटोग्राफर भर्ती परीक्षा – 3 अगस्त

  15. स्नातक सहायक भर्ती परीक्षा – 3 अगस्त

  16. प्रतिरूप सहायक भर्ती परीक्षा – 3 अगस्त

  17. वैज्ञानिक सहायक भर्ती परीक्षा – 3 अगस्त

  18. सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 (रसायन शाखा) – 10 अगस्त

  19. प्राविधिक सहायक वर्ग-1 (अभियंत्रण शाखा) – 10 अगस्त

  20. सहायक लेखाकार भर्ती परीक्षा – 7 सितंबर

  21. स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा – 21 सितंबर

  22. सहकारी निरीक्षक वर्ग-2 / सहायक विपणन अधिकारी भर्ती परीक्षा – 5 अक्टूबर

क्या होगा फायदा?

  • इस परीक्षा कैलेंडर से उम्मीदवारों को पूर्व सूचना के साथ तैयारी का समय मिलेगा।

  • छात्र परीक्षा की तैयारी को योजनाबद्ध तरीके से कर सकेंगे।

  • समयबद्ध परीक्षाएं सरकारी प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्वास को बढ़ावा देंगी।

आयोग ने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें और एडमिट कार्ड, परीक्षा केंद्र व अन्य अपडेट्स की जानकारी समय पर प्राप्त करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.