उत्तराखंड में PCS भर्ती का सुनहरा अवसर: 122 पदों पर जल्द होगी भर्ती, जानें पूरी जानकारी

देहरादून: उत्तराखंड में युवाओं को एक बार फिर से लोक सेवा आयोग (PCS) में अफसर बनने का मौका मिलने जा रहा है। इसके लिए शासन स्तर से रिक्त पदों के लिए अधियाचन भेजा जा चुका है और अब लोक सेवा आयोग इसकी समीक्षा के बाद जल्द ही विज्ञप्ति जारी कर सकता है।

122 PCS पदों पर भर्ती:

उत्तराखंड में पीसीएस के कुल 122 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। लोक सेवा आयोग अब इन रिक्त पदों का अध्ययन कर रहा है, और इसके बाद ही भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जाएगी। शासन स्तर पर इन पदों के लिए आवश्यक कार्यवाही पूरी कर ली गई है और अब आयोग को अधियाचन भेजा जा चुका है।

जून में होने की संभावना है प्री परीक्षा:

अगर इस अधियाचन में कोई तकनीकी समस्या नहीं आई, तो माना जा रहा है कि लोक सेवा आयोग जून में पीसीएस के लिए प्री परीक्षा आयोजित कर सकता है। आयोग इस परीक्षा के लिए अपनी तैयारी पूरी कर रहा है, ताकि भर्ती प्रक्रिया में कोई भी देरी न हो। साल 2024 में भी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की थी और परीक्षा भी आयोजित की थी।

कुल पदों की संख्या और विवरण:

इन 122 पदों में विभिन्न विभागों में रिक्तियां शामिल हैं। इन पदों में प्रमुख पदों की सूची इस प्रकार है:

  • डिप्टी कलेक्टर – 3 पद

  • डीएसपी (Deputy Superintendent of Police) – 7 पद

  • वित्त अधिकारी – 10 पद

  • उप निबंधक श्रेणी 2 – 12 पद

  • सहायक निदेशक (वित्त) – 6 पद

  • सहायक नगर आयुक्त – 7 पद

  • राज्य आयुक्त (राज्य कर) – 13 पद

  • राज्य कर अधिकारी – 17 पद

  • समाज कल्याण अधिकारी – 1 पद

  • कार्य अधिकारी (जिला पंचायत) – 2 पद

  • सहायक निदेशक (संस्कृत शिक्षा) – 4 पद

  • जिला परीवीक्षा अधिकारी – 1 पद

  • सहायक गन्ना आयुक्त – 1 पद

  • सूचना अधिकारी – 3 पद

  • संपादक – 1 पद

  • उप शिक्षा अधिकारी – 14 पद

  • सांख्यिकी अधिकारी – 1 पद

  • खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी – 2 पद

  • सहायक निदेशक (सांख्यिकी) – 1 पद

पदों के लिए अधियाचन भेजा गया:

उत्तराखंड के अपर सचिव (कार्मिक) ललित मोहन रयाल ने बताया कि शासन स्तर से सभी पदों के लिए होमवर्क पूरा किया जा चुका है और अब अधियाचन लोक सेवा आयोग को भेजा गया है। अब आयोग को इस अधियाचन के आधार पर विज्ञप्ति जारी करनी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.