नैनीताल को विकास की सौगात: सीएम धामी ने 126.69 करोड़ की 27 परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सीवरेज, सिंचाई, खेल और गौसंरक्षण सहित कई क्षेत्रों में मिली योजनाएं
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को नैनीताल जनपद को विकास की नई ऊँचाइयों की ओर ले जाने के लिए एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाया। लालकुआं में आयोजित भव्य समारोह में उन्होंने जिले की कुल 126 करोड़ 69 लाख रुपये लागत की 27 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें 9 योजनाओं का लोकार्पण (25.93 करोड़ रुपये) और 18 योजनाओं का शिलान्यास (100.76 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
इन परियोजनाओं का दायरा शिक्षा, सड़क, चिकित्सा, सिंचाई, सीवरेज, नगर विकास, सौंदर्यीकरण और गौवंश संरक्षण जैसे अहम क्षेत्रों से जुड़ा है, जो नैनीताल जनपद की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने और आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में मददगार सिद्ध होंगी।
मुख्यमंत्री का संबोधन: “विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक पहचान की भी रक्षा”
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “हमारा लक्ष्य नैनीताल जनपद को आदर्श जिला बनाना है। स्वास्थ्य से लेकर सड़क और संस्कृति से लेकर शिक्षा तक, हर क्षेत्र में हम योजनाएं ला रहे हैं जो इस जिले की छवि को बदल देंगी।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे राष्ट्रव्यापी विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि “आज भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है—चाहे वह रक्षा हो, विज्ञान हो या खेल—देश एक नए आत्मविश्वास के साथ वैश्विक मंच पर खड़ा है।”
मुख्यमंत्री ने उल्लेख किया कि हल्द्वानी को “क्लीन एंड ग्रीन सिटी” बनाने के लिए कचरा प्रबंधन और सीवरेज से जुड़ी योजनाएं शुरू की गई हैं। जाम की समस्या से निपटने के लिए मल्टी-स्टोरी पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही, जमरानी बहुउद्देश्यीय बांध और खुरपिया में इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी जैसे दीर्घकालिक प्रोजेक्ट तराई क्षेत्र को नया जीवन देंगे।
शिलान्यास की प्रमुख योजनाएं
-
इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बाढ़ सुरक्षा कार्य
-
फतेहपुर, गुनीपुर, बच्चीनगर आदि में क्षतिग्रस्त नहरों का पुनर्निर्माण
-
कोटाबाग में पॉलीटेक्निक भवन
-
रामपुर चकलुवा में नलकूप निर्माण
-
कैंचीधाम परिसर का समग्र विकास
-
भवाली में पर्यटक आवास गृह की मरम्मत
-
झीड़ापानी वाटरफॉल का सौंदर्यीकरण
-
राजपुरा और पर्वतीय मोहल्ला (हल्द्वानी) सीवरेज योजनाएं
-
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में पुस्तकालय का जीर्णोद्धार
लोकार्पित योजनाएं
-
ओखलकांडा में क्षतिग्रस्त 11 नहरों का पुनर्निर्माण
-
भीमताल में जिला आयुर्वेदिक भवन
-
रामगढ़ में मल्ला सूफी-रूसानी-दीगड़-कफूवा लोधिया मोटर मार्ग
-
बेतालघाट में मल्ली सेठी लिफ्ट सिंचाई योजना
-
हल्द्वानी में पशु चिकित्सालय में पार्किंग एवं ओटी निर्माण
-
कालाढूंगी में पशु चिकित्सालय भवन
-
गंगापुर कबडवाल में गौशाला निर्माण (फेज-1)
-
रामनगर में राजकीय पॉलीटेक्निक भवन
-
पाण्डे नवाड़ हल्द्वानी में पुनर्वास केंद्र का जीर्णोद्धार