गणपति विसर्जन के लिए बैंड बाजे के साथ निकाली शोभायात्रा

गणपति विसर्जन के लिए बैंड बाजे के साथ निकाली शोभायात्रा गदरपुर l

वार्ड नंबर 10 स्थित श्री पुरातन सनातन धर्म मंदिर से गणपति विसर्जन हेतु एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया lएक वाहन में गणपति गणेश जी की प्रतिमा को सजा कर महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन करते हुए मुख्य बाजार होते हुए

o

गूलरभोज रोड होकर गूलरभोज तक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, इस दौरान महिलाओं द्वारा गणपति महाराज की स्तुति में भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बनाया गया इस मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अजीत भुसरी के निर्देशन में गणपति शोभायात्रा में दर्जनों महिलाओं ने रंग-बिरंगे परिधान पहनकर एवं रंगों से सराबोर होकर शोभा यात्रा में अपना सहयोग प्रदान किया lशोभायात्रा में मोनू मुखर्जी, चंचल चावला,नैना अनेजा, भावना ठाकुर,अनीता चावला, प्रीति मदान, नीलू कोचर, जयप्रकाश, संजीव पपनेजा, राजकुमार चावला सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहेl

Leave A Reply

Your email address will not be published.