तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज की फ्रेशर्स पार्टी-आगाज़ मेें हुनर का जलवा
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज की फ्रेशर्स पार्टी-आगाज़ मेें हुनर का जलवा
- टीएमयू पैरामेडिकल की फ्रेशर्स पार्टी-आगाज़ में हुनर का जलवा
- बीआरआईटी, बीएमएलटी, बीऑप्टाम, बीएफएस और एमआरआईटी, एमएमएलटी, एमऑप्टाम, एमएफएस के चुने गए मिस्टर और मिस फ्रेशर्स
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज की फ्रेशर्स पार्टी-आगाज़ मेें हुनर का जलवा ही जलवा रहा। बीआरआईटी, बीएमएलटी, बीऑप्टाम, बीएफएस और एमआरआईटी, एमएमएलटी, एमऑप्टाम, एमएफएस सरीखे कोर्सेज समेत एक दर्जन स्टुडेंट्स कोे मिस्टर और मिस फ्रेशर्स के संग-संग दीगर टाइटल्स दिए गए। रिद्धि-सिद्धि भवन में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के संग आगाज़ का शंखनाद हुआ। लैंप लाइटिंग के समय बतौर मुख्य अतिथि वीसी प्रो.रघुवीर सिंह, बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर्स- रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा और डेंटल कॉलेज की डायरेक्टर गवर्नेंस डॉ. नीलिमा जैन के संग-संग पैरामेडिकल के वाइस प्रिंसिपल डॉ. नवनीत कुमार, एचओडी डॉ. रूचि कांत आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही। इस मौके पर डॉ. अर्चना जैन, श्री बैजनाथ दास, श्री रवि कुमार, श्रीमती प्रियंका सिंह, श्री राकेश यादव आदि की भी उपस्थिति रही। निर्णायक मंडल में श्रीमती कंचन गुप्ता और डॉ. आभा तिवारी शामिल रहे। संचालन मिनाक्षी, प्रवकीरत, तूबा, अनुराग, अलबीरा, आयुषी, यश, जैनब, गुरनील ने किया। अंत में सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इब्राहिम मिस्टर तो अंशिका मिस पैरामेडिकल
इब्राहिम शौकत को मिस्टर पैरामेडिकल और अंशिका सिंह को मिस पैरामेडिकल चुना गया। मिस्टर इवनिंग का खिताब बीआरआईटी के हुजैफा और मिस इवनिंग का खिताब बीआरआईटी की गुन जैन ने जीता। बीएमएलटी के ऋषभ ठाकुर को बेस्ट परफॉर्मर ऑफ द डे का खिताब मिला। बीएमएलटी का मिस्टर फ्रेशर वैभव दीक्षित को जबकि मिस फ्रेशर आयशा को चुना गया। बीऑप्टाम में हर्षित मिस्टर फ्रेशर तो जानवी वार्ष्णेय मिस फ्रेशर बनीं।
बीआरआईटी के वैभव मिस्टर तो अनुष्का मिस फ्रेशर्स
बीआरआईटी के मिस्टर फ्रेशर का खिताब वैभव जबकि मिस फ्रेशर का खिताब अनुष्का पंवार के नाम रहा। बीएफएस में अमित पाल मिस्टर फ्रेशर तो प्रवनीत कौर मिस फ्रेशर बनीं। एमआरआईटी में मरियम सलाम मिस फ्रेशर और जितेन्द्र तिवारी को मिस्टर फ्रेशर का खिताब दिया गया। डिप्लोमा में अक्शा मिस फ्रेशर तो दीपक मिस्टर फ्रेशर चुने गए। एमएफएस की मिस फ्रेशर अंकिता बनीं जबकि एमऑप्टाम की मिस फ्रेशर शबनम को चुना गया।
साज, आवाज और नृत्य से जीता मेहमानों का दिल
फ्रेशर्स पार्टी-आगाज़ मेें छात्रा खुशबू शर्मा, आयुषी एंड ग्रुप ने कच्चा बादाम गाने पर मनमोहक नृत्य किया तो जूही चावला की आवाज और सर्वेग वर्मा के गिटार की जुगलबंदी पर सामने वाली खिड़की में…और मनभरिया गीत गाकर सभी का मन मोह लिया। छात्रा काजल, गुरलीन एंड ग्रुप ने जिप्सी… काला चश्मा… जैसे गानों पर डांस करके सभी के झूमने पर मजबूर किया। छात्र प्रत्यक्ष ने बॉलीवुड के मिक्स गीतों पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। छात्रा दिव्यांशी, शताक्शी एंड ग्रुप ने हां मैं गलत…और क्यूरी एंड ग्रुप ने मैसप गीतों पर डांस किया। फ्रेशर्स पार्टी में सभी न्यू कमर्स स्टुडेंट्स ने रैंप वॉक किया। दूसरे टेलेंट राउंड में सभी ने सिंगिंग, डांसिंग, कविता, मिमिक्री, कॉमेडी के जरिए अपने हुनर का प्रदर्शन किया। अंतिम राउंड प्रश्नोत्तरी का हुआ, जिसमें सभी फैकल्टी ने स्टुडेंट्स से सवाल किए और फ्रेशर्स ने इनका जवाब दिया। इस प्रदर्शन के आधार पर मिस और मिस्टर फ्रेशर्स का चुनाव किया गया। फ्रेशर्स पार्टी में मिस प्रीति लाठर, मिस ममता वर्मा, श्री रविन्द्र सिंह ठाकुर, श्री सागर देबनाथ, श्री विक्रम झिमिरा, श्री हिमांशु यादव, श्री सौरभ सिंह बिष्ट, श्री अरविन्द कुमार, श्री विनय पाठक आदि मौजूद रहे।