दूसरी शादी के आरोपों पर बोले पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर – ‘वो तो भाभी जी विधायक हैं’ वाला सीन था, कांग्रेस को भी घेरा”

विवादों में घिरे पूर्व विधायक ने दी सफाई, बोले – ‘ना सिंदूर, ना वरमाला, फिर शादी का सवाल कहां?’

भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार कारण कुछ व्यक्तिगत है। उन पर दूसरी शादी के आरोप लगे हैं, जिन पर उन्होंने खुलकर सफाई दी है। आरोपों के बीच उन्हें पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, जिसका जवाब देने वे मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के सरकारी आवास पर पहुंचे।

नोटिस का जवाब देने के बाद राठौर ने मीडिया से बातचीत की और अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “जिस फोटो और वीडियो को लेकर इतना बवाल हो रहा है, वो सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम की तस्वीरें हैं। वो तो ‘भाभी जी विधायक हैं’ वाला सीन था, शादी का कोई सवाल ही नहीं उठता।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने पार्टी या संगठन के खिलाफ कोई भी आपत्तिजनक बयान नहीं दिया है। राठौर ने पलटवार करते हुए कहा,
“क्या आपने किसी वीडियो में मुझे मांग भरते हुए, शादी की रस्म निभाते हुए या वरमाला पहनाते हुए देखा है? नहीं ना? फिर इस पूरे मामले को बेवजह क्यों तूल दिया जा रहा है?”

सुरेश राठौर यहीं नहीं रुके, उन्होंने कांग्रेस पर भी करारा तंज कसते हुए कहा,
“अगर कांग्रेस को वीडियो दिखाने का इतना ही शौक है, तो पहले अपने नेताओं—एनडी तिवारी, हरक सिंह रावत और हरीश रावत—के वीडियो सामने लाएं।”

पूर्व विधायक ने समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर भी अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि उन्होंने किसी भी तरह से यूसीसी का उल्लंघन नहीं किया है। उन्होंने पार्टी की नीतियों और अनुशासन का पूरी तरह से पालन करने की बात कही।

सूत्रों के अनुसार, भाजपा नेतृत्व ने उनसे पूरे मामले पर विस्तृत स्पष्टीकरण मांगा है। पार्टी के उच्च स्तर पर इस मामले की समीक्षा की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

यह पूरा घटनाक्रम भाजपा के लिए संवेदनशील है क्योंकि पार्टी इन दिनों नैतिकता और पारिवारिक मूल्यों को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए है। ऐसे में राठौर जैसे वरिष्ठ नेता पर लगे इस तरह के आरोप संगठन के लिए असहज स्थिति पैदा कर सकते हैं। आने वाले दिनों में पार्टी का रुख तय करेगा कि राठौर की सफाई कितनी स्वीकार्य मानी जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

cb6