सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद सख्त एक्शन: सचिव डॉ. राजेश कुमार के निर्देश पर मेडिकल स्टोर सील, नशीली दवाएं बरामद
हरिद्वार। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत ने बड़ा खुलासा किया है। ज्वालापुर क्षेत्र में दवाओं की अवैध बिक्री की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त एफडीए एवं सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार के निर्देश पर ड्रग विभाग ने त्वरित एक्शन लिया। जांच के दौरान अनियमितताएं मिलने पर मेडिकल स्टोर को तत्काल सील कर दिया गया और नशीली एवं प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा बरामद हुआ। इस कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य नियमों की अनदेखी करने वालों में हड़कंप मच गया है।
ऐसे शुरू हुई कार्रवाई
सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत मिली थी कि ज्वालापुर के पीठ बाजार क्षेत्र में स्थित सुपर हेल्थ मेडिकोज नामक मेडिकल स्टोर में नियमों को नजरअंदाज करते हुए दवाओं की बिक्री हो रही है। शिकायत के बाद ड्रग इंस्पेक्टर हरीश सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्टोर की विस्तृत जांच की।
जांच में निम्न बिंदुओं की पड़ताल की गई—
-
दवा बिक्री के लाइसेंस और वैधता
-
बिना पर्ची दवाओं की बिक्री की आशंका
-
स्टॉक रजिस्टर और बिलिंग सिस्टम
-
नशीली/प्रतिबंधित दवाओं का भंडारण
-
एक्सपायरी और गुणवत्ता मानक
नियम उल्लंघन की पुष्टि, स्टोर सील
जांच के दौरान स्टोर संचालक आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहा। इसके अलावा कुछ नशीली और प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गईं। स्थिति को देखते हुए टीम ने स्थानीय पुलिस को बुलाया और मेडिकल स्टोर को मौके पर ही सील कर दिया।
ड्रग इंस्पेक्टर हरीश सिंह ने बताया कि मामले में औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने स्पष्ट कहा कि जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं है।
विभाग का कड़ा संदेश
-
सीएम हेल्पलाइन पर मिलने वाली शिकायतों पर फौरन कार्रवाई
-
अवैध दवा बिक्री, नशीली दवाओं और लाइसेंस उल्लंघन पर जीरो टॉलरेंस
-
आवश्यक दस्तावेज न होने पर सीधी कानूनी कार्रवाई और सीलिंग